शाहरुख खान ने टीवी जगत से अपने करियर की शुरुआत की थी और आज वो बॉलीवुड के बादशाह बन चुके हैं. बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के बाद भी समय-समय पर शाहरुख 'कौन बनेगा करोड़पति' और दूसरे रियलिटी शो के जरिए छोटे पर्दे पर अपनी मौजदूगी दर्ज कराते रहे हैं.

शाहरुख खान एक बार फिर छोटे पर्दे पर जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं. जी हां, शाहरुख खान जल्द ही टेलीविजन पर वापसी करने वाले हैं. इस बार उनकी वापसी एक अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट पर आधारित शो के साथ होगी.

शाहरुख ने कहा 'टेलीविजन शो के लिए प्रस्ताव आते रहते हैं, लेकिन यह उनके हाथ में नहीं है कि किस तरह के प्रस्ताव उनके पास आंए. बल्कि यह टेलीविजन चैनलों पर निर्भर करता है कि वे किस तरह के कार्यक्रम उनके पास लाते हैं.

शाहरुख ने कहा 'मैं इन दिनों जिस शो पर काम कर रहा हूं वह बहुत आला दर्जे का है. 'टेड (टीईडी) टॉक्स' पर आधारित यह टेलीविजन कार्यक्रम काफी बौद्धिक है. मुझे टेड टॉक्स काफी पसंद है, टेड का मतलब है टेक्नॉलोजी, एजुकेशन, डिजायन (तकनीक, शिक्षा और रचनात्मकता) है.'

बॉलीवुड के सबसे सफल अभिनेताओं में शुमार शाहरुख ने कहा 'इस शो में ऐसे लोग अपनी बातें साझा करते हैं, जो दुनिया में बदलाव के वाहक बने हैं और मेरे लिए ये शो दिलचस्प है, बहुत ज्याद दिलचस्प है. यह ज्यादा लंबा नहीं सिर्फ 5-6 एपिसोड का शो होगा.'

किंग खान ने कहा 'शो का निर्माण एक अंतरराष्ट्रीय संस्था कर रही है और टेलीविजन पर अपनी तरह का यह पहला शो होगा. यह काफी उत्कृष्ट शो होगा.'

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...