बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की जिंदगी पर लिखी गई एक किताब लॉन्च हुई है. इस किताब में शाहरुख खान के बॉलीवुड में 25 सालों के सफर की पूरी कहानी है. फोटोज और शब्दों के जरिए उनके इस सफर को बखूबी बयां किया गया है.
उनकी इस किताब से हर रोज कोई ना कोई किस्सा सामने आ रहा है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि '25 Years Of A Life' किताब में शाहरुख की मौत के बारे में क्या लिखा गया है. उन्होंने खुद इस बारे में खुलासा किया है.
शाहरुख का कहना है कि वो काम करते हुए यानि शूटिंग के दौरान ही मौत को गले लगाना चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा से कहता हूं कि मेरे लिए दुनिया से विदाई लेने का सबसे अच्छा तरीका होगा कि कोई रोल-कैमरा-एक्शन बोले और मैं दुनिया से चला जाऊं.'
शाहरुख ने कहा कि वो अपनी आखिरी सांस तक काम करना चाहते हैं. उन्होंगे आगे बताया, 'मुझे अपने स्टारडम से बहुत प्यार है और मैं इसे खोने से बहुत डरता हूं. मुझे पसंद है कि लोग मेरे घर के बाहर आते रहें और मुझे अपना प्यार दें.'
शाहरुख ने कहा कि ये मुझे रास्ते पर खड़े होकर पावभाजी खाने से भी ज्यादा अच्छा लगता है. इससे पहले इस किताब से सामने आया था कि हेमा मालिनी ने शाहरुख की नाक देखकर उन्हें फिल्म 'दिल आशना है' में साइन किया था.