लोकसभा चुनाव 2019 में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के टिकट पर जीतने वाली सांसद औरबंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां आजकल सुर्खियों में छाई हुई हैं. हाल ही में उनकी शादी की खबरों के बाद अब उनके रिसेप्शन पार्टी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वहीं इस रिसेप्शन पार्टी की फोटोज वायरल होने की वजह में नुसरत के लुक्स के साथ-साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी हैं. आइए आपको दिखाते हैं नुसरत जहां के वेडिंग रिसेप्शन पार्टी की कुछ खास फोटोज....

नुसरत जहां दिखीं खूबसूरत

 

View this post on Instagram

 

#thenjaffair my life my soul my jaan @nusratchirps

A post shared by Nikhil Jain (@nikhiljain09) on

वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में नुसरत जहां सब्यसाची के डिजाइन किए हुए मेरुन और वेल्वेट लहंगें में खूबसूरत अंदाज में नजर आईं.

पति निखिल जैन भी दिखें कमाल

नुसरत जहां अपनी खूबसूरती से जलवे बिखेरती नजर आईं तो वहीं उनके पति निखिल जैन भी ब्लैक शेरवानी में कम नहीं लग रहे थे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...