वर्ष 1999 में ग्लैडराग्स सुपर मॉडल की प्रतियोगिता जीतकर मॉडलिंग की दुनिया में नाम कमाकर अभिनय क्षेत्र में आने वाले अभिनेता डिनो मोरियो की फिल्म ‘राज’ चर्चित रही. जिससे उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पहचान मिली. उनकी और बिपाशा की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया. अपने लुक और बेहतरीन बॉडी की वजह से उन्होंने इंडस्ट्री में बहुत नाम कमाया. अभिनेता के साथ- साथ वे एक डिज़ाइनर और गायक भी है. वे अपनी जर्नी से संतुष्ट है, क्योंकि उन्हें जो काम जैसे मिला करते गए. उनके यहाँ तक पहुँचने में वे अपनी मां का श्रेय मानते है, जिन्होंने बहुत अनुशाषित ढंग से उनकी परवरिश की है. फिल्मों के अलावा डिनों वेब सीरीज में भी डेब्यू कर रहे है, वेब सीरीज मेंटलहुड रिलीज हो चुकी है ,जिसे सभी पसंद कर रहे है. गृहशोभा के लिए उन्होंने ख़ास बात की,पेश है कुछ अंश.
सवाल- इस वेब सीरीज की खास क्या रही?
इसके ज़रिये पेरेंटिंग को बताने की कोशिश की जा रही है, ये 10 एपिसोड में होगा. पेरेंटिंग में बूलिंग, चाइल्ड मोलेस्टिंग, जेंडर आदि की समस्या आती है, इसे बच्चे और माता-पिता दोनों ही फेस करते है.इसके अलावा आज के माता-पिता अपने बच्चे को सबसे अधिक प्रतिभावान बनाने की कोशिश में आपस में कितनी प्रतियोगिता करते है, इन सारे मूद्दों को कॉमेडी और हलके फुल्के अंदाज में दिखाने की कोशिश की गयी है. मैं पैरेंट नहीं हूं, लेकिन आसपास के कई माता-पिता को देखा है, जो हमेशा अपने बच्चे को लेकर परेशान रहते है.