रेटिंग: ढाई स्टार

निर्माता: अर्रे स्टूडियो

निर्देशक:सागर बल्लारी

कलाकारः गजराज राव, यशपाल शर्मा, रणवीर शोरी, निधि सिंह, विजय राज.

अवधि: छह एपीसोड- 21 से 25 मिनट के छह एपीसोड

ओटीटी प्लेटफार्मः हॉटस्टार डिजनी

जमीन जायदाद के लिए एक परिवार के सदस्यों के बीच क्या-क्या होता है, इसे निर्देशक सागर बल्लारी हास्यप्रद वेब सीरीज "परिवार" में लेकर आए है. जो कि 23 सितंबर से हॉटस्टार डिजनी पर प्रसारित हो रही है. जिसमें परिवार की महत्ता पर जोर दिया गया है

कहानी:

यह कहानी है उत्तर प्रदेश के प्रयाग में रहने वाले कांशीराम नारायण (गजराज राव) के परिवार की. कांशीराम की बेटी मंदाकिनी(निधि सिंह) अमेरिका में रहती है. बड़े बेटे महिपाल(यशपाल शर्मा) बनारस में और छोटे बेटे शीशुपाल (रणवीर शोरी) मुंबई में रहते हैं. . महिपाल की पत्नी मंजू (अनुरीता झा)के अलावा दो बच्चे हैं, जबकि शीशुपाल के पत्नी अंजू (सादिया सिद्दीकी) और एक बेटा है. कांशीराम चाहते हैं कि उनके बेटे और उनकी बेटी उनके उनके साथ रह कर उनकी सेवा करें. इसलिए वह बार-बार अस्पताल में पहुंचकर बीमार होने का बहाना कर अपने बेटे और बेटी को बुलाते रहते हैं. उनका नौकर बबलू इस बात से परेशान भी रहता है. एक दिन फिर कांशीराम अस्पताल में पहुंचकर बबलू(कुमार अरुण) के माध्यम से अपने दोनों बेटों वह बेटी मंदाकिनी को संदेश भेजते हैं कि उन्हें हार्ट अटैक आ गया है, और वह मरने वाले हैं. दोनों बेटे व बेटी अपने परिवार के साथ प्रयागराज पहुंच जाते हैं. तब उन्हें पता चलता है कि कांशीराम अब ठीक है. इतना ही नहीं महिपाल ,शिशुपाल और मंदाकिनी को पता चलता है कि उनके पिता के पास करीबन 50 एकड़ जमीन है. जिसमें से उन्होंने को जमीन जमीन दोनों बेटे और एक बेटी के नाम कर दिया है. पर उन्होंने 30 एकड़ जमीन गंगाराम(विजय राज) को दी है, जो इस जमीन पर एशिया का सबसे बड़ा 'विदुर आश्रम' बनाने वाला है. हकीकत में गंगाराम उस जमीन पर एक फैक्ट्री खड़ा करना चाहता है. गंगाराम का बेटा मुन्ना(अभिषेक बनर्जी) कुछ कर नहीं पाया और अब 5 साल से एक अस्पताल में नर्स के रूप में काम कर रहा है. पर मंदाकिनी आज भी मुन्ना से प्यार करती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...