मशहूर अभिनेता कमल हासन व अभिनेत्री सारिका की बेटी तथा अभिनेत्री व गायिका श्रुति हासन को उनके प्रेमी मिचाइल कोरसेल के साथ अक्सर देखा जाता है. इसके बावजूद इस सच को स्वीकार करने का साहस श्रुति हासन क्यों नहीं दिखा पा रही हैं, यह बात समझ से परे है.

अभी कल ही मुंबई एअरपोर्ट से श्रुति हासन को उनके प्रेमी मिचाइल कोरसेल के संग बाहर निकलते देखा गया. अब यह दोनों कहां से एक साथ मुंबई वापस आए, यह तो हमें नहीं पता.

इससे पहले भी दोनों मुंबई में कई बार एक साथ देखे जा चुके हैं. इतना ही नहीं श्रुति हासन व मिचाइल को सारिका के साथ मुंबई के होटल में रात्रिभोज करते हुए भी पाया जा चुका है.

Shruti Haasan with rumoured boyfriend Michael Corsale. Check out pics

सूत्र दावा करते हैं कि श्रुति हासन के हर घरेलू समारोह में मिचाइल मौजूद रहते हैं. यानी कि मिचाइल को श्रुति हासन के माता पिता ने भी स्वीकार कर लिया है. फिर भी पता नहीं क्यों श्रुति हासन इस सच को मीडिया से छिपाती रहती हैं. खैर, हमें उस दिन का इंतजार है, जब खुद श्रुति पूरी दुनिया के सामने इस सच को स्कीकार करेंगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...