फिल्म दर फिल्म विविधतापूर्ण अभिनय करते हुए अपनी एक अलग पहचान बना चुकी अभिनेत्री स्वरा भास्कर हमेशा सामाजिक मुद्दों पर अपनी बेबाक राय देने के लिए भी जानी जाती हैं. पर बहुत कम लोगों को पता होगा कि वह अक्सर जरुरतमंदों की खुले हाथ मदद भी करती रहती हैं. कुछ समय पहले अभिनेत्री स्वरा भास्कर एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में लखनउ गयी थीं. वही से वह अचानक बदायूं स्थित नेकपुर में संचालित विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण पहुंच गयी. वास्तव में कचरे के ढेर में मिली बालिका अपर्णा से मिलने की चाहत ही उन्हें वहां तक खींच ले गई थी. वहां पर स्वरा ने पूरा दिन बच्चों के साथ बिताने के बाद स्वरा ने संचालक अनुप कुमार सक्सेना और प्रबंधक प्रियंका जौहरी से वादा किया था कि वह इन बच्चों से जल्द ही दोबारा मिलेंगी.
मगर कोरोना संकटकाल की परिस्थिति को मध्यनजर रखते हुए स्वरा भास्कर ने महसूस किया उनके लिए अभी तुरंत उस दत्त्क गृह जाना संभव नही होगा,पर उनका दिल अभी भी बच्चो के पास ही था. अंततः स्वरा ने कल एक हजार डायपर और बेबी केयर प्रोडक्ट्स दत्तक केंद्र में भिजवाएं है. इससे बच्चों के प्रति स्वरा का लगाव और प्यार दिखाई देता है. स्वरा की इस पहल से प्रेरणा लेकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग इस तरह के नेक काम कर समाज में अपना योगदान दंेगे,ऐसी उम्मीद की जा सकती है.
ये भी पढ़ें- ‘तारक मेहता’ में होगी ‘दयाबेन’ की वापसी! प्रोड्यूसर ने किया खुलासा
संचालक अनुप कुमार सक्सेना ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है-‘‘स्वरा भास्कर जी, हमारे दत्तक ग्रहण अभिकरण बदायूं में आयी और आकर उन्होंने मेरठ मे कूढ़े के ढेर में मिली बच्ची को अपने गले लगाया और दुलार किया. उनका मन अनाथ बच्चों के लिए काफी व्यथित दिखायी दे रहा था. लगा के मानो एक तरफ वो लोग है जो इन मासूम बच्चों का तिरस्कार करते है , तो एक तरफ ऐसे लोग भी है जो सफलता के बुलंदियों पर पहुंचकर भी ऐसे बच्चों के प्रत प्रेम और वासल्य रखते है. स्वरा भास्कर जी ने मुझे आश्वासन दिया था कि वह हमारी संस्था में ऐसे बच्चों के लिए सहानभूति पूर्वक सहयोग करती रहेंगी. मैं उनकी ऐसी श्रेष्ठ भावना के लिए ह्रदय से नमन करता हूं. मेरा मानना है कि सेलिब्रिटीज समाजसुधारक या कहें महान चिंतक ऐसे बच्चों के लिए कार्य करते रहेंगे या हमारी जैसी संस्थाओंका यथासंभव सहयोग कर मनोबल बढ़ाएंगे, तो संभव है की सामाजिक चेतना की नई आयाम विस्थापित हों. मैं स्वरा जी को बधाई और खासतौर से विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण परिवार के तरफ से सादर अभिनंदन करता हूं और उनको नमन करता हूं. ‘‘