रेटिंग: चार स्टार

निर्माताः लुक आउट प्रोडक्शंस और बीबीसी स्टूडियो

कार्यकारी निर्माताः मीरा नायर,  विक्रम सेठ,  एंड्रो डालीस,  फेथ पेनहले,   लोरा लंका ट्रीरी,  अराधना सेठ.

निर्देशकः मीरा नयर, लेकिन एपीसोड नंबर चार के निर्देशक शिमित अमीन

कलाकारः तब्बू, ईशान खट्टर, तान्या मनिकताला,  रसिका दुग्गल, माहिरा कक्कर, राम कपूर.

अवधिः छह घंटे. एक-एक घंटे के छह एपिसोड

ओटीटी प्लेटफार्मः नेटफ्लिक्स

मशहूर लेखक विक्रम सेठ का अंग्रेजी भाषा में एक उपन्यास‘‘ए सूटेबल ब्वॉय’’1993 प्रकाशित हुआ था. जिसे काफी पसंद किया गया था. इसमें आजादी के ठीक बाद 1951 की पृष्ठभूमि में एक मां द्वारा अपनी सुशिक्षित बेटी लता के लिए योग्य वर की तलाष के साथ ही उस वक्त देश मंे आ रहे सामाजिक. राजनीतिक बदलाव. आम इंसान के साथ ही नेताओं की सोच व विचारों का सटीक चित्रण है. इसी उपन्यास पर इसी नाम से फिल्मसर्जक मीरा नायर छह एपीसोड की वेब सीरीज‘‘ए सूटेबल ब्वाॅय’’लेकर आयी हैं. जिसके एपीसोड नंबर चार को छोड़कर सभी एपीसोड मीरा नायर ने स्वयं निर्देशित किए हैं. मगर एपीसोड नंबर चार का निर्देशन शिमित अमीन ने किया है.  यॅूं तो अंग्रेजी में यह बीबीसी पर अगस्त माह में प्रसारित हो चुका है. पर अब 23 अक्टूबर से इसे हिंदी में ‘नेटफ्लिक्स’पर देखा जा सकता है.

कहानीः

1951 की पृष्ठभूमि में इसकी कहानी के केंद्र में उत्तर भारत के गंगा नदी किनारे बसे शहर ब्रम्हपुर के मूलतः तीन परिवार हैं. एक परिवार रूपा मेहरा (माहिरा कक्कर) का है. उनके दो बेटे अरुण मेहरा (विवेक गोम्बर) व वरुण मेहरा (विवान शाह) तथा दो बेटियां सविता मेहरा कपूर (रसिका दुग्गल) व लता (तान्या मनिक ताला) है. अरूण मेहरा की षादी मीनाक्षी चटर्जी मेहरा (शहाना गोस्वामी)से हुई है. मीनाक्षी के दादा अंग्रेजों के जमाने में जज थे. मीनाक्षी का भाई अमित चटर्जी (मिखैल सेन) अंग्रेजी में कविताएं लिखता है. अरूण मेहरा अपनी पत्नी मीनाक्षी के साथ कलकत्ता में रहते हैं. मीनाक्षी ने अरूण पर अपना जादू चला रखा है और अपनी मनमानी करती रहती है. वह अक्सर अपने प्रेमी बिल्ली इरानी (रणदीप हुड्डा)के घर जाकर यौन संबंध बनाती रहती है. लता की खास सहेली हैं मालती (शरबरी देशपांडे).

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...