बिग बॉस 16 में इस बार घर से बेघर होने के लिए चार कंटेस्टेंट नॉमिनेटेड हैं. इसमें सुम्बुल तौकीर खान, शालीन भनोट, टीना दत्ता और सौंदर्या शर्मा का नाम शामिल है. अब खबर आ रही है कि इस बार भी कोई फीमेल कंटेस्टेंट ही शो से एलिमिनेट होगी. इस हफ्ते के वोटिंग ट्रेंड्स सामने आ चुके हैं और साथ ही उस कंटेस्टेंट का नाम भी जिसे इस बार घर में सबसे कम वोट्स मिले हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

ये कंटेस्टेंट होगा बाहर

बिग बॉस 16 के वोटिंग ट्रेंड्स पर नजर डालें तो फिलहाल सुम्बुल तौकीर खान को घर में सबसे ज्यादा वोट मिले हैं और इसके साथ ही वो टॉप पर पहुंच गई हैं. सुम्बुल के बाद नंबर है टीना और शालीन का. वोटिंग ट्रेंड्स में आखिरी नंबर पर आईं हैं सौंदर्या शर्मा. इन्हें इस हफ्ते सबसे कम वोट मिले हैं. तो वहीं लोगों को लगाता है कि मेकर्स आखिरी तक शालिन और टीना को उनके 'कन्फ्यूज्ड लव एंगल' के लिए नहीं निकालेंगे.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

सुम्बुल को मिले सबसे ज्यादा वोट्स

सुम्बुल तौकीर खान इस हफ्ते नॉमिनेट थीं और उन्हें अपने दोस्त एमसी स्टेन, निमृत और शिव ठाकरे के फैन्स से भी अच्छी खासी संख्या में वोट मिल रहे हैं. तो इमली फेम एक्ट्रेस इस हफ्ते के लिए सेफ हैं. इन सब बातों को देखते हुए यह साफ है कि बिग बॉस 16 में सौंदर्या का सफर इस हफ्ते खत्म हो सकता है. अगर वह घर जाती हैं तो ये देखना और भी दिलचस्प होगा कि अर्चना गौतम का गेम किस तरफ जाता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...