बीते दिन यानी 6 अगस्त को ये रिश्ते हैं प्यार के सीरियल के एक्टर समीर शर्मा के सुसाइड करने से जहां फिल्म से लेकर टीवी इंडस्ट्री सदमे में है तो वही अब एक और सुसाइड के मामले ने फैंस को चौंका दिया है. खबरें हैं कि भोजपुरी एक्ट्रेस अनुपमा पाठक ने महज 40 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. कहा जा रहा है कि उन्होंने सुसाइड करके ये कदम उठाया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला....

मुंबई में लगाई फांसी

खबरों की मानें तो एक्ट्रेस अनुपमा पाठक मुंबई स्थित अपने फ्लैट पर फांसी लगाकर जान दे दी है. अनुपमा की बॉडी उनके मुंबई के दहिसर स्थित घर में फंदे पर लटकी पाई गई. वहीं अनुपमा ने मौत से एक दिन पहले ही सोशल मीडिया पर लाइव के जरिए अपने फैन्स बात की थी.

https://www.facebook.com/anupama.pathak.96558/posts/873130993175420

सुसाइड नोट में कही ये बात

https://www.facebook.com/anupama.pathak.96558/posts/881168442371675

खबरों की मानें तो अनुपमा के फ्लैट से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उन्होंने ये कदम उठाने के दो कारण बताए हैं. इस सुसाइड नोट में लिखा, 'मैंने एक दोस्त की रिक्वेस्ट पर मलाड की विसडम प्रोड्यूसर कंपनी में 10 हजार रुपये निवेश किए थे. कंपनी को मेरे पैसे दिसंबर 2019 में वापस करने थे. कंपनी मेरा पैसा वापस करने में आनाकानी कर रही है.'

ये भी पढ़ें- समीर शर्मा सुसाइड: नहीं रहे ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के ‘शौर्य’, घर पर मिली डेड बॉडी  

आखिरी बार फैंस से की थी बातें

https://www.facebook.com/anupama.pathak.96558/videos/881151265706726/

सुसाइड से पहले अनुपमा ने आखिरी बार अपने फैंस से फेसबुक लाइव में कहा था कि 'अगर आप किसी पर भरोसा करके उसे अपनी प्रॉब्लम बताते हैं कि आप अपनी जान देने के बारे में सोच रहे हैं, तो वह आपका कितना भी अच्छा दोस्त क्यों न हो वह आपको उससे दूर रहने के लिए ही कहेगा. क्योंकि कोई भी नहीं चाहता कि मरने के बाद वह आपकी वजह से मुसीबत में न पड़ जाए. यही नहीं वह दूसरों के सामने न सिर्फ आपका अनादर बल्कि आपका मजाक भी उड़ाएगा. इसलिए कभी भी अपनी समस्याओं को किसी के साथ साझा न करें और कभी किसी को अपना दोस्त न समझें.'

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...