छोटा मुंबई कहे जाने वाले शहर इंदौर में पली बढ़ी समीक्षा ने एक्टिंग में जाने का मन तभी बना लिया था जब उन्होंने पत्रकारिता में ग्रैजुएशन करने के लिए एडमिशन लिया था. जीवन के हर कदम पर मां का साथ पाने वाली समीक्षा कहती हैं कि वे आज जो कुछ भी हैं अपनी मां के कारण हैं. अपने पहले ही औडिशन में जी टीवी के शो ‘जिंदगी की महक: महक’ में लीड रोल पाने वाली समीक्षा इसे अपनी जिंदगी का सब से बड़ा अचीवमैंट मानती हैं.

खाने और खिलाने की शौकीन समीक्षा कहती हैं कि शायद ही कोई ऐसा दिन हो जब उन की रसोई से लजीज खाने की महक न आती हो. कड़ाही और चम्मच तो जैसे उन के खास दोस्त बन गए हैं. जी टीवी के इस शो की कहानी चूंकि दिल्ली की है इसलिए दिल्ली की रियल लोकेशन पर इस की शूटिंग की जा रही है. शूटिंग स्पौट पर ही समय निकाल कर समीक्षा ने अपनी बातें गृहशोभा से शेयर कीं:

जब पहली बार कैमरे के सामने आईं तो कैसा अनुभव रहा?

उस दिन को मैं कभी नहीं भूल पाऊंगी. जब इस शो के प्रोमो शूट के लिए मैं शूटिंग स्पौट पर पहुंची, तो पूरी शूटिंग यूनिट, भारीभरकम लाइटों और कैमरों को देख कर हालत पतली हो गई. उस समय मैं सोच रही थी कि कैसे मैं अपना सीन कर पाउंगी. पर शो के निर्देशक और पूरी टीम ने मेरा हौसला बढ़ाया. शुरुआत में कुछ समस्याएं आईं, क्योंकि इस से पहले मैं ने कभी कोई सीन शूट नहीं किया था. पहली बार कैमरे से रूबरू हुई थी. मैंने उन छोटीछोटी प्रौब्लम्स को बहुत अच्छे तरीके से सुलझाया और आज एक ही टेक में सीन ओके हो जाता है. रीटेक की नौबत कम ही आती है. कारण है मैं अब थोड़ीबहुत एक्टिंग में मैच्यौर हो गई हूं, क्योंकि अब 3 महीनों से ज्यादा का समय शूटिंग करते बीत गया है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...