लंबे समय तक आप के दिलों को छूने वाले व पति पत्नी के अनूठे रिश्ते पर आधारित धारावाहिक ‘दीया और बाती हम’ की कहानी आगे बढ़ रही है. स्टार प्लस पर प्रसारित होने जा रहे धारावाहिक ‘तू सूरज मैं सांझ पियाजी’ में कहानी है अगली पीढ़ी की, जिस में मुख्य भूमिका में है सूरज और संध्या की बेटी कनक राठी. इसमें यह देखना रोचक होगा कि भाभो का दिल जीतने की कनक की कोशिशें क्या रंग लाएंगी और कनक का उमाशंकर की जीवनसाथी बनने का सफर कैसा होगा.

इस धारावाहिक में अहम किरदार निभा रहे उमाशंकर, कनक और भाभो ने ‘तू सूरज मैं सांझ पियाजी’ के बारे में विस्तार से बातचीत की. पेश हैं, उन से हुई बातचीत के कुछ अंश:

कनक के किरदार के बारे में बताइए?

कनक 21 साल की एक आधुनिक और स्वतंत्र विचारों वाली आत्मनिर्भर लड़की है जो अपने परिवार को प्राथमिकता देती है. वह एक तरफ अपने पिता की तरह हुनरमंद व दिल की साफ है तो दूसरी तरफ अपनी मां की तरह स्वाभिमानी है, यानी वह जो चाहती है उसे मेहनत व लगन से हासिल भी करती है. संध्या की ही तरह कनक भी बहादुर और आत्मनिर्भर है और जीवन की सभी कठिन परिस्थितियों का सामना करने में समर्थ है. वह अपने भाई वेद और वंश के बहुत करीब है और भाभो का प्यार पाने का लंबे समय से इंतजार कर रही है.

‘तू सूरज मैं सांझ पियाजी’ में भाभो का किरदार कैसा है?

भाभो सिर्फ स्क्रीन पर बूढ़ी नजर आएंगी, लेकिन जीवन और परिवार के प्रति उन का रवैया वैसा ही रहेगा, जैसा पहले था. ‘तू सूरज मैं सांझ पियाजी’ में भी भाभो के लिए परिवार महत्त्वपूर्ण है. वह धारावाहिक में सूरज व संध्या के बेटे वेद और वंश से प्यार करती है लेकिन उन की बेटी कनक को नहीं अपनाया है. यह भाभो के साथ कनक के संबंध और प्यार की एक अनोखी कहानी है, जिस प्यार का कनक लंबे समय से इंतजार कर रही है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...