बिग बौस से सुर्खियों में आईं सारा खान की एक नई तसवीर आजकल तहलका मचा रही है. जिस में सारा खान बिकनी पहने हुए है और ‘बालिका वधू’ फेम प्रत्यूषा बनर्जी के साथ लिपलौक कर रही हैं. सारा की बोल्डनैस यही तक नहीं है, अपनी बोल्डनेस से अपने बौयफ्रेंड पारस छाबड़ा के साथ फिल्म ‘मिड समर मिड नाइट मुंबई’ से बौलीवुड में कदम रख दिया है. खबर के अनुसार इस फिल्म में उन्होंने किसिंग का नया रिकार्ड कायम किया है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...