कोरोनावायरस का जहां असर आम आदमी पर पड़ रहा है. वहीं इसका असर बौलीवुड और टीवी सितारों पर पड़ रहा है. दरअसल, सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की नायरा यानी शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) अपनी पहली फिल्म 'ऑवर ओन स्काई' के लिए कांस फिल्म फेस्टिवल (Cannes film Festival) का हिस्सा नहीं बन पाएंगी. आइए आपको बताते हैं क्या है वजह....

कोरोनावायरस के चलते रद्द हुआ कांस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijoshi18) on

लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो शिवांगी जोशी इस साल कांस फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू नहीं कर पाएंगी. कोरोना वायरस आउटब्रेक के चलते कांस फिल्म फेस्टिवल 2020 (Cannes film Festival) को रद्द कर दिया गया है, जिसके कारण शिवांगी जोशी की फिल्म भी नहीं रिलीज हो पाएगी.

ये भी पढ़ें- शिवांगी जोशी को ‘बीवी’ बोलता है ये फेमस TV एक्टर, क्या होगा मोहसिन खान का रिएक्शन?

औनलाइन रिलीज होगी शिवांगी की फिल्म

Cannes film Festival के पोस्टपोन होने के बाद मेकर्स शिवांगी जोशी की फिल्म को ऑनलाइन प्लैटफौर्म पर रिलीज करने का मन बना रहे हैं. वहीं इस बारे में बात करते हुए फिल्म प्रोड्यूसर मोहम्मद नागामन लतीफ ने कहा है कि 'कांस फिल्म फेस्टिवल में लोग केवल शिवांगी जोशी और बाकी स्टारकास्ट की फोटो देखकर काम चला लेते. मुझे नहीं लगता कि हम लोगों को हिना खान की फिल्म लायन्स जैसा रिस्पॉन्स कांस फिल्म फेस्टिवल में देखने को मिलता. मुझे कांस फिल्म फेस्टिवल में नहीं जा पाने का कोई अफसोस नहीं है. हम लोगों ने फिल्म की लंबाई एडिट करके 45 मिनट कुल कर दी है ताकि हम लोग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इस फिल्म को रिलीज कर सकें.'

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...