वर्ष 2018 बौलीवुड में खान बंधुओं के लिए बहुत ही ज्यादा खराब रहा. इस वर्ष तीनों खान कलाकारों की लुटिया बुरी तरह से डूबी. इसके चलते कुछ फिल्मकारों को भी झटका लगा. सबसे बड़ा झटका मशहूर नृत्य निर्देशक से निर्देशक बने रेमो डिसूजा को लगा. नृत्य निर्देशक के रूप में मशहूर होने के बाद रेमो डिसूजा ने ‘अफलातून’, ‘मीनाक्षी’ और ‘फालतू’ जैसी असफल फिल्में निर्देशित की थीं. उसके बाद उन्होंने अपने नृत्य कौशल का सहारा लेते हुए नृत्य पर आधारित फिल्म ‘एबीसीडीः ऐनी बडी कैन डांस’ का निर्देशन किया. इस फिल्म में कुछ नृत्य निर्देशकों के अलावा मुख्य भूमिका में धर्मेश येलंडे और लौरिन गौटीलेब जैसे नवोदित कलाकारों से अभिनय करवाया था. 2013 में आयी इस फिल्म को मिली जबरदस्त सफलता से उत्साहित रेमो डिसूजा ने ‘एबीसीडी’ का सिक्वअल ‘एबीसीडी2’ 2015 मे बनायी, जिसमें उन्होंने वरूण धवन और श्रद्धा कपूर को शामिल किया था. इस फिल्म ने भी जबरदस्त सफलता हासिल की थी. उसके बाद रेमो डिसजा ने ‘एबीसीडी’ का तीसरा सिक्वअल बड़े कलाकारों के साथ बनाने का निर्णय लेते हुए ‘एबीसीडी 3’ में वरूण धवन के साथ कैटरीना कैफ को शामिल किया. लेकिन कैटरीना कैफ की व्यस्तता या यूं कहें कि बहानेबाजी के चलते 2015 से 2018 की समाप्ति तक रेमो की यह फिल्म शुरू नहीं हो पायी. इस बीच रेमो डिसूजा ने दो असफल फिल्मों ‘ए फ्लाइंग जट्ट’ और ‘रेस 3’ का निर्देशन कर डाला. फिल्म ‘रेस 3’ में सलमान खान मुख्य भूमिका में थे. बौक्स आफिस पर फिल्म ‘रेस 3’ की ऐसी दुर्गति हुई कि सलमान खान के करियर पर भी प्रश्न चिह्न लग गया. इसी के साथ रेमो डिसूजा की बतौर निर्देशक अगली फिल्मों पर प्रश्न चिह्न लग गया. सलमान खान ने रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनाई जाने वाली फिल्म ‘‘टाइम टू डांस’’ बंद कर दी.