फिल्म ‘विकी डोनर’ से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस यामी गौतम हिमाचल प्रदेश की है. उन्होंने फिल्मों में आने से पहले कई टीवी धारावाहिक और विज्ञापनों में काम किया है. यामी जब 20 साल की थी, तब कैरियर बनाने के लिए मुंबई आई और संघर्ष का दौर शुरू हुआ,लेकिन उसने उसे चुनौती समझी और आगे बढती गयी. उन्हें अपनी प्रतिभा पर भरोषा था. वह पार्टी पर्सन नहीं है और हमेशा अपने काम पर फोकस्ड रहना पसंद करती है. आज यामी का नाम नामचीन अभिनेत्रियों की श्रेणी में आ चुका है. वह इस बात से खुश है कि दर्शकों ने उसके काम को सराहा और उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. अभी उसकी फिल्म ‘बाला’ रिलीज पर है, जिसमें उसने खुद से हटकर अलग भूमिका निभाई है और दर्शकों की प्रतिक्रिया को जानने के लिए उत्सुक है, पेश है उनसे हुई बातचीत के कुछ अंश.
सवाल-आजकल हेयर प्रौब्लम बहुत अधिक है और लोग इससे बचने के लिए बहुत कुछ करते भी है, ताकि वे गंजे न हो जाय, आप अपने बालों की देखरेख कैसे करती है?
मुझे बहुत बार बहुत समस्या आती है, क्योंकि मुझे ट्रेवल करना पड़ता है. कई जगह का पानी बदलता है, जिससे बाल झड़ने लगते है. इंडस्ट्री में बालों पर कई प्रकार के हीट और प्रोडक्ट का भी प्रयोग किया जाता है. इससे केश डेमेज होते है. कोई दूसरा आप्शन यहां नहीं होता. मेरे कैरियर की शुरुआत में बहुत सारे सलाह बालों के लिए भी मिले थे, पर मैं खुश हूँ कि मेरी मां ने मेरे बालों का बहुत ध्यान रखा है. सारे हर्बल आयल और खान-पान पर ख़ास ध्यान उनका मेरे लिए आज भी रहता है. जब मैं काम नहीं कर रही होती, तो बहुत ही रिलैक्स रहती हूँ, ताकि मेरी स्किन और हेयर पर किसी प्रकार का दबाव न पड़े.