पास्ता इटैलियन व्यंजन है जो आजकल भारत में भी काफी लोकप्रिय है. खासकर बच्चे और युवाओं को यह बहुत पसंद आता है. स्पेगेटी, मेकरोनी, लजानिया, रेवयोली, रिबन और वेरमिसेली आदि पास्ता के भारत में लोकप्रिय वेराइटीज हैं. आजकल कोरोना के चलते लॉक डाउन चल रहा है जिससे बाजार से मंगवाना सम्भव नहीं है इसलिए आज हम आपको घर पर ही आटे और सूजी से रिबन पास्ता बना रहे हैं जो बाजार की अपेक्षा बहुत हैल्दी और हाइजीनिक है. आकार में रिबन जैसे लंबे होने के कारण इन्हें रिबन पास्ता कहा जाता है, तो आइए देखते हैं कि इसे कैसे बनाते हैं.
कितने लोंगों के लिए 4
बनने में लगने वाला समय 30 मिनट
मील टाइप वेज
सामग्री(बेसिक पास्ता के लिए)
गेहूं का आटा 1 कप
सूजी 1 कप
पिघला मक्खन 2 टीस्पून
नमक 1/2 टीस्पून
गुनगुना पानी 1/2 कप
ये भी पढ़ें- Mother’s Day Special: बच्चों को खिलाइए चॉको लावा अप्पे
सामग्री (व्हाइट सॉस पास्ता के लिए)
मक्खन 1 टेबलस्पून
कुटा लहसुन 1 टीस्पून
मैदा 2 टीस्पून
दूध 2 कप
नमक स्वादानुसार
काली मिर्च पाउडर 1/4 टीस्पून
ग्रेटेड चीज 1 कप
तेल 1 टीस्पून
मिक्स हर्ब्स 1/2 टीस्पून
विधि
मैदा और सूजी को एक बाउल में डालकर पिघला मक्खन और नमक मिलाएं, अब गुनगुने पानी की सहायता से इसे कड़ा गूंथ लें. 5 मिनट तक चॉपिंग बोर्ड पर मसलकर सिल्वर फॉयल में लपेटकर आधे घण्टे के लिए रख दें. आधे घण्टे बाद पुनः अच्छी तरह मसलकर दो भागों में बांट लें और चकले पर लम्बाई में पतला रोटी जैसा बेल लें. अब इससे तेज धार वाले चाकू से पतली पतली लम्बी स्ट्रिप जैसी काट लें.
ये भी पढ़ें- Mother’s Day Special: फैमिली को परोसें टेस्टी और हेल्दी कांजीवरम इडली