मलाई कोफ्ता एक टेस्टी डिश है. ये हर किसी को पसंद आती है, इस डिश को बनाना बहुत आसान है. ये टेस्टी के साथ-साथ हेल्दी डिश है. आज हम आपको मलाई कोफ्ता की रेसिपी बताएंगे, जिसे अपनी फैमिली और फ्रेंड्स को लंच या डिनर में खिला सकते हैं.
कोफ्ते के लिये-
पनीर – 100 ग्राम (कद्दूकस किया हुआ) (100 ग्राम)
मावा/खोया -100 ग्राम (कद्दूकस किया हुआ)
कार्न फ्लोर – 1/2 कप से थोड़ा ज्यादा,
किशमिश – 10-12 नग,
ये भी पढ़ें- व्हाइट सौस वैज इन राइस
काजू – 8-10 नग (बारीक कतरे हुए),
छोटी इलाइची – 02 नग (छील कर पिसी हुई),
काली मिर्च – 1/4 छोटी चम्मच,
तेल – कोफ्ते तलने के लिये,
नमक – स्वादानुसार.
ग्रेवी के लिये-
क्रीम – 200 गाम,
दही – 100 गाम,
काजू – 12-13 नग (गरम पानी में भीगे हुए),
तेल – 2 बड़े चम्मच,
मक्खन – 01 बड़ा चम्मच,
हरा धनिया – 01 बड़ा चम्मच (बारीक कटी हुई),
हरी मिर्च – 02 (बारीक कटी हुई),
शक्कर – 01 छोटा चम्मच,
अदरक पेस्ट – 01 छोटा चम्मच,
जीरा – 1/2 छोटा चम्मच,
धनिया पाउडर – 1/2 छोटा चम्मच,
लाल मिर्च पाउडर – 1/4 छोटा चम्मच,
नमक – स्वादानुसार.
साबुत गरम मसाला
ये भी पढ़ें- घर पर बनाएं टेस्टी और हेल्दी साबुदाना पुलाव
बड़ी इलाइची – 02 नग,
काली मिर्च – 06 नग,
लौंग – 02 नग,
दालचीनी -1/2 इंच का टुकड़ा.
बनाने का तरीका
सबसे पहले पनीर, मावा, आधा कार्न फ्लोर, नमक और काली मिर्च एक में मिलाएं और आटे की तरह गूंथ लें. इसके बाद काजू, किशमिश और इलाइची पाउडर को आपस में मिक्स कर लें. ये मिश्रण भरावन के काम अएगा.
अब पनीर वाले मिश्रण से नींबू के बराबर भाग लें और उसके बीच में काजू-किशमिश का थोड़ा सा मिश्रण रखकर उसे गोल बना लें. इस गोले में चारों ओर कार्न फ्लोर लगा लें, फिर उसे एक प्लेट में रख दें. इसी तरह सारे कोफ्ते बना लें.