झटपट आप टेस्टी  पिस्ता मलाई ब्रोकली बना सकती हैं. तो चलिए इसकी रेसिपी आपको बताते हैं.

सामग्री

- मैरिनेट 100 ग्राम हंग कर्ड

- 20 ग्राम काजू का पेस्ट

- 25 ग्राम ताजा क्रीम

-  थोड़ा सा कालीमिर्च का पाउडर

- 25 एमएल सलाद औयल

- 25 ग्राम कद्दूकस किया प्रोसीड चीज

-  थोड़ा सा इलायची पाउडर

- थोड़ा सा अदरक बारीक कटा

- 20 ग्राम हरी चटनी

बनाने की विधि

- ब्रोकली के मीडियम साइज के टुकड़े कर उन्हें उबाल कर थोड़ी देर के लिए ठंडे पानी में डाल छोड़ दें.

- फिर सारी मैरिनेट सामग्री को अच्छी तरह मिक्स कर उसे ब्रोकली के टुकड़ों पर लगाएं.

- अब टुकड़ों को सीख में लगा कर तंदूर में सुनहरा होने तक पका कर हरी चटनी के साथ सर्व करें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...