कोरोना वायरस की दहशत और डर का साया हर समय हम सब के आसपास मंडरा रहा है. ऐसे में एक नए वायरस हंटावायरस की दस्तक ने लोगों में दहशत और बढ़ा दी . जैसे ही ग्लोबल न्यूज़ में यह समाचार दिया तब से सोशल मीडिया पर यह खबर खूब वायरल हो रही है. दहशत की एक वजह और है कारण यह वायरस भी चीन से ही सामने आया है. इस खतरनाक वायरस के कारण चीन में अब तक एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है.
जब से यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है तब से हंटा वायरस भी चर्चा का विषय बन गया है. इस वायरस की भी कोई दवा नहीं है.
डॉक्टर अभी इस वायरस के विषय में कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक यह बीमारी यानी वायरस गिलहरी छोटे कीटों और चूहों से फैलता है.
कोरोना का कहर भी चीन से ही शुरू हुआ था और धीरे-धीरे पूरी दुनिया इसकी चपेट में आ गई. इसी प्रकार हंटा का प्रकोप भी चीन से ही शुरू हआ है और इस वजह से पूरी दुनिया डरी हुई है.
सूत्रों के मुताबिक अगर यह वायरस चीन से बाहर निकला तो यह कोरोना से भी खतरनाक साबित हो सकता है.
अब तो हर आदमी के मुंह पर एक ही बात है कि चाइना को इस तरह के जीव जंतु और कीटाणुओं को खाना बंद करना पड़ेगा. वरना पूरी दुनिया इसी प्रकार खत्म हो जाएगी. कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया है कि चाइना को पूरी तरह से आइसोलेट कर देना चाहिए.भारत में तो पहले से ही स्वाइन फ्लू और बर्ड फ्लू के वायरस हर साल अपना प्रकोप दिखाते थे. ऐसे में पहले क़रोना और अब हंटा वायरस. आइए बताते हैं कि हंटा वायरस क्या है और कैसे फैलता है