हर रोज सुबह उठकर आप सबसे पहले क्या करती हैं? अगर आप कोई अच्छा और अपने स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद कोई काम करना चाहती हैं तो यहां हम आपको कुछ बताने जा रहे हैं, जो आपके बहुत काम का हो सकता है.

आजकल बाथरूम जाने में इन्फेक्शन होने की समस्या आम हो गई है. वैसे तो ये समस्या महिला-पुरूष दोनों में पायी जा रही है, लेकिन इस समस्या से ज्यादा पीड़ित, महिलाएं हो रही हैं और ये बीमारी उन्हें आए दिन घेर रही हैं.

ये समस्या यूरीन के रास्‍ते में संक्रमण के कारण पैदा होती है. आपने भी षायद देखा होगा कि इसके इलाज के लिए लोग कई महंगे प्रोडक्ट्स खरीदते हैं और डाक्टरों का चक्कर लगाते रहते हैं. पर इन सबसे हटकर हम आपको बता रहे हैं इसेक एक रामबाण इलाज के बारे में . हम बातकर रहे हैं आंवले के जूस की. जी हां हर रोज सुबह से एक गिलास आंवले का जूस पीना ऐसी किसी भी समस्या का एक बहुत च्छा इलाज है.

जानिए इसे कैसे पिएं और क्या-क्या हैं इसके फायदे

- रोज सुबह खाली पेट एक ग्लास पानी में दस एमएल आंवले का जूस मिलाकर लें.

- इससे शरीर में मौजूद सारे विषैले तत्व बाहर निकल जाएंगे.

- पेट और किडनी साफ हो जाएंगी.

- यूरीन इंफेक्शन की समस्या दूर हो जायेगी.

- पेट संबंधी बीमारियों को दूर रखेगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...