भारत में फेफडों और मुंह के कैंसर के बाद प्रोस्टेट कैंसर तीसरी बडी समस्या बनकर सामने आ रही है प्रोस्टेट कैंसर (Prostate Cancer) पुरूषों को होने वाली प्रमुख समस्या है, जिसे पौरूष ग्रंथि के कैंसर के नाम से भी जाना जाता है. यह समस्या लगातार पुरूषों में बढ रही है. लेकिन प्रोस्टेट कैंसर के बारे में लोगों में जो जागरूकता होनी चाहिऐ वह अभी तक नही है इसलिए लोगों में इसके प्रति जागरूकता फैलाने की जरूरत है, ताकि बिमारी का शीघ्र पता चले और बेहतर इलाज हो सके.
इस बारें में न्यू दिल्ली के अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल के वरिष्ठ यूरोलोजिस्ट डॉ, एस. के. पाल कहते है कि समय रहते अगर इस बीमारी का पता चलता है तो व्यक्ति इलाज कर रोग मुक्त हो सकता है.
प्रोस्टेट कैंसर है क्या
प्रोस्टेट कैंसर प्रोस्टेट की कोशिकाओं में बनने वाला एक प्रकार का कैंसर है. प्रोस्टेट कैंसर आमतौर पर बहुत ही धीमी गति से बढ़ता है, इसलिए उसे सायलेंट किलर भी कहते हैं. ज्यादातर रोगियों में तब तक लक्षण नहीं दिखाई देते जब तक कि कैंसर उन्नत अवस्था में नही पहुँच जाता. इसलिए सतेज रहना आवश्यक है. कई मरीजों को तो ज्ञात ही नहीं होता कि उन्हें प्रोस्टेट कैंसर है. इसलिए समय समय पर जांच करवाना आवश्यक होता है. कैंसर बढ जाने पर डॉक्टरों को भी इलाज करना काफी मुश्किल होता है. समय रहते प्रोस्टेट कैंसर के बारे में पता चले तो ऑपरेशनद्वारा उसे ठीक किया जा सकता है, क्योंकि प्रोस्टेट कैंसर के लिए बहुत अच्छे इलाज उपलब्ध हैं.