क्या रात को नींद पूरी होने के बाद भी आप दिन फर थकी थकी सी रहती हैं? सुबह उठते समय कमजोरी का अनुभव होता है? अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो क्या आप इसका कारण जानती हैं. अगर नहीं तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके एक नहीं बल्कि कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि कोई लंबी बीमारी, नींद का पूरा ना होना, खराब भोजन, अनियमित दिनचर्या, थायराइड, शरीर में अधिक एसिड बनना आदि. आइये आज हम आपको कुछ ऐसे सरल उपाय बताते हैं जिन्हें अपनाकर आप अपनी इस रोज-रोज की थकान से ना सिर्फ छुटकारा पाएंगी बल्कि आपको ताजगी का अहसास भी होगा.

पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं

शरीर में पानी की कमी के कारण भी थकान का अनुभव होता है. ऐसे में आपके शरीर को पानी की आवश्यकता होती है, इसलिए पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं.

चौकलेट खाएं

कमजोरी का अनुभव होने पर चौकलेट खाइये. इससे हमारे शरीर को तुरंत एनर्जी मिलती है. कोको तनाव को कम करता है. एक शोध में पाया गया है कि प्रतिदिन 50 ग्राम चौकलेट आपको एनर्जेटिक बनाता है.

जल्दी सोने और सुबह जल्दी उठने की कोशिश करें

कम नींद और समय पर ना सोना यह दिनभर होने वाली थकान का मुख्य कारण है. कोशिश करें समय पर सोने की और समय पर उठने की. ऐसा रोज करने से आप स्वस्थ रहेंगी और तरोताजा महसूस करेंगी.

व्यायाम करें

सुबह जल्दी उठें और व्यायाम करें, इसे आपका ब्लड सर्कुलेशन अच्छा रहेगा और आप ऊर्जावान महसूस करेंगी. सुबह उठ कर टहलने जाएं या घर पर ही थोड़ा व्यायाम करें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...