कोविड-19 महामारी के बाद स्कूलों के खुलने और बच्चों के क्लास में वापस लौटने के साथ पेरेंट्स को हैंड, फुट एंड माउथ डिजीज (एचएफएमडी) की चिंता सता रही है. यह रोग बहुत ही तेजी से फैलता है और खासकर बच्चों को नुकसान पहुँचाता है. एचएफएमडी क्या होता है. इसके कारण और लक्षण और उपाय बता रहे हैं-
डॉ. अमित गुप्ता, वरिष्ठ सलाहकार, बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ, मदरहुड हॉस्पिटल, नोएडा
एचएफएमडी क्या होता है - कारण और लक्षण
हैंड-फुट-माउथ डिजीज (एचएफएमडी) एक वायरस रोग है, जो काफी संक्रामक होता है और यह आमतौर पर बच्चों और नवजातों को प्रभावित करता है. रोग एंटेरोवायरस प्रजाति के वायरस द्वारा आता है, जो अक्सर कॉक्ससैकीवायरस के कारण होता है. कॉक्ससैकीवायरस ए6 और ए16 और एंटेरोवायरस 71 एचएफएमडी के व्यापक रूप से फैलने का प्रमुख कारक है. यह सामान्य तौर पर संक्रमण होने के बाद त्वचा से त्वचा के संपर्क में आने, खाँसने और छींकने से फैलता है. इस वायरस के कारण मुँह में अल्सर के साथ-साथ बच्चे के हाथ, पैर और मुँह में छाले हो जाते हैं.
इसे बढ़ने से रोकने के क्या उपाय हैं-
ऐसे कई तरीके हैं, जिससे कि एचएफएमडी को फैलने से रोकने में मदद मिल सकती है. इस वायरस से बचने के लिये बच्चों को अपनी साफ-सफाई का ख्याल रखना सिखाना चाहिए. बच्चों को हाथ धोने के लिये प्रेरित करें. हाथों को किस तरह धोना है, यह सिखाने के बाद इस बात का ध्यान रखें कि वे नियमित रूप से अपने हाथों की सफाई कर रहे हों. ये आदतें संपूर्ण सेहत और स्वच्छता बनाए रखने में बेहद अहम भूमिका निभा सकते हैं.