दुनिया भर में लगातार हार्ट स्ट्रोक के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. पर सबसे बड़ी समस्या यह है कि इसके मरीजों को यह समझ ही नहीं आता कि स्ट्रोक्स के लक्षण क्या है. तो आपको बता दें कि हार्ट स्ट्रोक में शरीर कई तरह के लक्षण प्रदर्शित करता है. जिसे जल्द से जल्द समझ लेना ही बेहतर है, नहीं तो यह जानलेवा भी हो सकता है. वैसे तो ज्यादातर यह बिमारी अनियमित जीवनशैली, तनाव और चिंता आदि की वजह से देखने को मिलती है, पर आइए जानते हैं कि वे अन्य लक्षण कौन-कौन से हैं, जिनकी वजह से इस तरह की समस्या होती है.
शरीर सुन्न हो जाना
कभी-कभी आपको महसूस होता है कि आपका शरीर सुन्न हो गया है और शरीर में बिल्कुल ऊर्जा नहीं बची है. यह हार्ट स्ट्रोक के सबसे आम लक्षणों में से एक है. आम तौर पर मस्तिष्क के एक हिस्से में ब्लीडिंग होने के कारण दूसरा हिस्सा सुन्न हो जाता है. अगर आपको इस तरह की समस्या अक्सर ही होती है तो इसे नजरअंदाज ना करें, जल्द से जल्द डाक्टर से सम्पर्क करें और परामर्श लें.
जुबान का हकलाना
अक्सर हार्ट स्ट्रोक के दौरान हमारी जुबान भी प्रभावित होती है क्योंकि यह मस्तिष्क द्वारा नियंत्रित होती है. हम या तो हकलाने लगते हैं या बात नहीं कर पाते. स्ट्रोक के दौरान स्पीच मसल्स पैरालाइज हो जाती हैं और आप बहुत कोशिश करने पर भी बोल नहीं पाते.
धुंधला दिखाई देने लगता है
हमारे शरीर के सारे अंग दिमाग द्वारा नियंत्रित किए जाते हैं. अगर दिमाग सही तरीके से काम नहीं करता है तो इसका असर पूरे शरीर पर दिखता है. स्ट्रोक के दौरान आपकी आंखों की रोशनी भी प्रभावित होती है.