आज के समय में महिलाओं को ब्रेस्ट से जुड़ी बहुत सी परेशानियां सामने आने लगी हैं. इनसे बचने के लिए उन्हें बहुत सी बातों का ध्यान रखना पड़ता है. इसमें खास खानपान, दिनचर्या जैसी चीजें शामिल हैं.
आज हम बताएंगे आपको कि आप अपने ब्रेस्ट की देखभाल के लिए क्या जरूरी कदम उठा सकती हैं. सबसे पहले आपको ओइस्ट्रोजेन और प्रोजेस्ट्रौन हार्मोन का लेवल चेक करवाना होगा.
आपको बता दें कि हेल्दी ब्रेस्ट के लिये इन दोंनो हार्मोन्स का बैलेंस होना काफी जरुरी है. यदि आपके शरीर में टेस्टोस्ट्रौन का लेवल ज्यादा है तो आपको एस्ट्रोजन का भी लेवल बढ़ाना होगा. अब इसके लिये आपको ऐसे खाद्य पदार्थ खाने होंगे जिससे आपका एस्ट्रोजन लेवल बढ़ सकें.
ये भी पढ़ें : आपको भी आती है काम के बीच नींद तो पढ़ें ये खबर
हरी पत्तेदार सब्जियों में फाईटोस्ट्रोजेन प्रचूर मात्रा में पाई जाती हैं. इनके अलावा आपको यह जड़ी बूटियों, मेथी के दानों तथा स्प्राउट्स में मिल सकते हैं. अगर आपको चिकन आदि खाना पसंद है तो उन्हें बेशक अपनी डाइट में शामिल करें क्योंकि इनसे भी आपको एस्ट्रोजन प्राप्त होता है.
ब्रेस्ट सेल्स को पोषण प्रदान करने के लिए जरूरी है कि आपके खाने में वो चीजें प्रमुखता से हों जिनमें एंटीऔक्सीडेंट पाए जाते हैं. ऐसे खाद्यों से आप ब्रेस्ट कैंसर से बच सकती हैं. ऐसे फूड में बैरीज़, आडू, प्लम, ब्रोकोली, अखरोट, जैतून का तेल, मछली, अजवायन और सेम आदि हैं.
ये भी पढ़ें : कम उम्र में बालों के सफेद होने के ये हैं 5 बड़े कारण
रिसर्च से पता चला है कि अगर ऐसे खाद्य पदार्थों को महिलाओं की डाइट में शामिल किया जाए और व्यायाम को दिनचर्या का हिस्सा बना दिया जाए तो वह ब्रेस्ट कैंसर से सदा के लिये बची रह सकती हैं.