आज हममें में से ज्यादातर लोग चाय पीते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि चाय केवल रिफ्रेशमेंट के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला पेय पदार्थ नहीं है, बल्कि यह तमाम तरह की समस्याओं के उपचार में भी काम आता है. चाय बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले टी-बैग्स आपको कई समस्याओं से निजात दिलाने का काम करता है. ये एंटी-औक्सीडेंट्स, फ्लेवोनौयड्स, टैनिन्स, पौलीफेनौल्स, एंटी-इन्फ्लेमेट्री और एंटी-सेप्टिक आदि से भरपूर होते हैं. इसलिए खरोंच, चोट लगने पर होने वाले दर्द या किसी भी तरह के सूजन आदि के इलाज में भी ये काम आते हैं. चलिए जानते हैं विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं में टी-बैग्स का इस्तेमाल किस तरह से किया जा सकता है.
जलने पर
सनबर्न या फिर किसी तरह की जलन होने पर टी-बैग का इस्तेमाल कर आप इसे जल्दी ठीक कर सकती हैं. इसके लिए टी-बैग्स को गर्म पानी से बाहर निकालकर ठंडा होने के लिए रख दें. फिर उन्हें जली हुई जगह पर रखें. बिना रगड़े उसे जलन पर रखे रहने दें. आपको जल्द ही राहत मिलेगा. इसके अलावा किसी तरह के रैशेज और कीड़ों-मकोड़ों के काटने से हो रही खुजली को भी टी-बैग की मदद से सही किया जा सकता है.
खरोंच लगने पर
टी-बैग त्वचा पर लगे बाहरी खरोंचों और तमाम तरह के चोटो को जल्द ही ठीक करने में सक्षम है. टी-बैग्स में टैनिन होता है जो खरोंचों से निकलने वाले खून को रोकता है. साथ ही भीगे टी-बैग को खरोच या चोट पर लगाने से वे जल्द ठीक हो जाते हैं और दर्द में भी राम मिलता है.