आजकल के समय में कब्ज की शिकायत होना कोई असमान्य बात नहीं है. हर 10 में से 5वे व्यक्ति को आज के समय में कब्ज की शिकायत होती है. कब्ज जिसे लोग आमतौर पर कॉन्स्टिपेशन के नाम से जानते हैं, इसका मुख्य कारण आपका स्ट्रेस लेना, लो फाइबर डायट का होना, रोजाना ठीक से फीजिकल एक्सरसाइज ना करना और लिक्विड चीजों का कम सेवन करना, जैसे ज्यादा पानी ना पीना हो सकता है.

आपको कब्ज होने का मतलब है कि आपके शरीर में डायजेशन अच्छी तरह से नहीं हो रहा है. कब्ज की समस्या के कारण आपके शरीर में और भी कई समस्याऐं पैदा हो सकती हैं, जैसे आपके पेट में ऐंठन होना या हार्टबर्न की शिकायत होना. कई बार ऐसा होता है कि कॉन्स्टिपेशन कुछ दवाओं के कारण भी हो जाता है.

तो आइए जानते हैं कब्ज से निजात पाने के लिए क्या हैं आसान उपाय :

- सामान्य तौर पर कब्ज को आप एक फुल फाइबर डायट से बैलेंस कर सकते हैं. लेकिन आपको ये बात भी ध्यान में रखनी होगी कि कई बार फाइबर का सेवन अधिक हो जाने से पेट में गैस की शिकायत, ब्लोटिंग या डायरिया भी हो सकता है.

ये भी पढ़ें- वैजाइनल इन्फैक्शन से बचाव है जरूरी

- कब्‍ज से बचने का सबसे महत्वपूर्ण और आसान उपाय है कि आप सुबह सबेरे अपने टॉयलेट जाने का समय निश्चित कर लें. हर रोज आप एक ही समय पर टॉयलेट जाएंगे तो आपका रूटीन बन जाएगा और धीरे धीरे आप देखेंगे कि आपकी कब्ज की समस्या खुद-ब-खुद खत्म हो रही है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...