खासतौर पर लड़कियों का. लड़कों की पर्सनैलिटी उनके हेयरस्टाइल पर डिपैंड करती है क्योंकि लोगों की नजर सबसे पहले उनके बालों पर ही जाकर टिकती है. वो जमाना अब गया जब लड़के सिर्फ एक कॉमन सा साइड पार्टिशन वाला हेयरस्टाइल ही अपनाते थे. अब तो लड़कों के लिए भी इतने हेयरस्टाइल आ गए हैं कि वह अपनी पर्सनेलिटी और पसंद के हिसाब से कोई भी फैशनेबल हेयरस्टाइल चूज कर सकते हैं.
विद्युत् जामवाल के खुले-खुले, उलझे-उलझे, जंगली लम्बे बालों पर हज़ारों लडकियां फ़िदा हैं. ऋतिक रोशन और शाहरुख खान की वो छोटी सी चुटिया लड़कियों को खूब लुभाती है. महेंद्र सिंह धोनी के कन्धों पर गिरते बालों पर तो हसीनाएं सब कुछ वारने को तैयार रहती थीं. पाश्चात्य फिल्मों के ज़्यादातर हीरो लम्बे बालों और दाढ़ी में ज़्यादा सेक्सी और मैस्कुलिन नज़र आते हैं. अधिकतर दार्शनिक, वैज्ञानिक, प्रोफेसर आपको लम्बे बालों वाले मिलेंगे. बाल जैसे उनके व्यक्तित्व को एक गंभीरता प्रदान करते से लगते हैं. लम्बे बालों वाले पुरुष निश्चित ही दूसरों से कुछ हट कर दिखते हैं. उनके चेहरे पर निगाहें टंग जाती हैं. पुरुषों के चेहरे पर लम्बे बालों का अपना ही एक आकर्षण होता है जो अनायास ही लोगों की दृष्टी उनकी ओर खींचता है. लम्बे बालों वाले पुरुषों को देख कर दिल सोचता है कि कुछ तो इस आदमी में ज़रूर है जो इसे दूसरों से अलग करता है. वो 'कुछ' है उसकी सोच, आत्मविश्वास और क्रिएटिविटी, जो उसको लीक से हट कर चलने, पुराने ढर्रे तोड़ने, कुछ अलग करने और उसके आत्मविश्वास को दर्शाती है. हर मर्द में ऐसी हिम्मत नहीं होती कि उसके घर-समाज में ज़माने से चले आ रहे रीति-रिवाज़ों, परम्पराओं, बड़ों की सीख, दिशानिर्देशों का उल्लंघन कर के अपने लुक को अपनी सोच के अनुरूप बना सके. बचपन से ही पिता द्वारा नाई की दुकान पर ले जा कर बेटे के बाल कान से ऊपर तक मुंडवा देना, गर्दन तक बाल पहुंचे नहीं कि स्कूल में टीचर्स से डांट खाना, किशोरावस्था में लम्बे बालों पर पड़ोसी आंटियों का माँ पर चलता व्यंगबाण - कि बहनजी, आपका लड़का तो आवारा हो गया है, बाल देखो कैसे बढ़ा रखे हैं, इसके लक्षण अच्छे नहीं दीखते, लगाम लगाओ इस पर, यही कुछ सुनते हुए लड़के बड़े होते हैं. हर कदम पर यही समझाया जाता है कि शरीफ वही है जिसके बाल कायदे से कान के ऊपर तक कटे हुए होते हैं. ऐसे समाज में जब कुछ लोग लम्बे बालों में नज़र आते हैं तो सबसे पहले उनकी हिम्मत को दाद मिलती है. उनको लोग मुड़-मुड़ कर देखते हैं. वे सबके आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं. खासतौर पर लड़कियों के.