दीवाली के फेस्टिवल में सबसे ज्यादा जरूरी है रोशनी. दिवाली पर अगर घर में रोशनी न हो तो दिवाली का मतलब नही है. रोशनी के लिए हम घर में दीये, लाइट्स और कैंडल लगाते हैं, जो घर को जगमगा देता है. वहीं मार्केट में घरों को अलग लिक देने के लिए मार्केट में कई स्टाइलिश और ट्रेंडी कैंडल आ गई हैं, जो घर को जगमग बनाने के साथ-साथ खूबसूरत लुक भी देगा. आइए आपको बताते हैं ट्रेंडी कैंडल के औप्शन...
1. फ्लेवर्ड कैंडल्स से महकाएं घर
बाजार में अनार, अमरूद, सेब, ब्लू बेरी, स्ट्राबेरी समेत तमाम तरह के फ्लेवर्स में भी कैंडल्स उपलब्ध हैं, जिन्हें खरीद आप अपने घर में खुशबू बिखेर सकती हैं. सिर्फ फल ह नहीं बाजार में गुलाब, तितली, दिल, कमल, चांद-तारे के शेप वाली बड़ी कैंडल्स भी मिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- DIWALI 2019: घर को ऐसे दें नया लुक
2. मशाल वाली कैंडल से सजाएं घर