गर्मियां धीरे धीरे अपने चरम की ओर बढ़ रहीं हैं, इन दिनों गर्मी के प्रकोप के कारण हर समय कुछ ऐसा परिधान धारण करने का मन करता है जिसे पहनकर हम कम्फर्टेबल महसूस कर सकें क्योंकि सर्दी हो या गर्मी दैनिक जीवन के सम्पूर्ण कामकाज तो हमें करने ही होते हैं.

ऐसे में इन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.

1-लिनेन, कॉटन, शिफॉन, हैंडलूम जैसे कूल फेब्रिक से बने कपड़ों को अपनी बार्डरॉब का हिस्सा बनाना चाहिए क्योंकि इन फेब्रिक में हवा का आवागमन बहुत सुगमता से होता है, साथ ही इनमें पसीने को सोखने की भी जबरदस्त क्षमता होती है इसीलिए ये शरीर को ठंडक प्रदान करते हैं. इन दिनों किसी भी प्रकार की सिल्क, पॉलिस्टर, जैसे हैवी फेब्रिक के कपड़े पहनने से बचना चाहिए क्योंकि इनमें हवा का आवागमन नहीं हो पाता जिससे न तो ये पसीना सोख पाते हैं और न ही शरीर को आराम दे पाते हैं.

2-लोअर बॉडी पार्ट के लिए जीन्स के स्थान पर कॉटन, मिक्स कॉटन, चिनोस, या हौजरी कॉटन से बने पेंट, लोअर, शॉर्ट्स, स्कर्ट्स या कार्गो पेंट्स का प्रयोग किया जा सकता है.

3-इस सीजन में स्किन से चिपके टाइट कपड़ों की अपेक्षा ढीले ढाले कपड़ों का चयन करना चाहिए जिनमें हवा का आवागमन सुगमता से हो सके और शरीर को आराम मिल सके.

4- शॉर्ट्स, हाफ स्लीव और स्लीवलैस कुर्ते, शार्ट कुर्ते, और पोलो टीशर्ट इन दिनों के लिए उपयुक्त होतीं हैं. इन दिनों बाजार में कॉटन फेब्रिक में एक से बढ़कर एक कुर्ते उपलब्ध जिन्हें किसी भी पार्टी, फंक्शन में आसानी से कैरी किया जा सकता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...