आजकल हर महिला और लड़की फैशन को लेकर काफी अलर्ट रहती हैं. चाहे ऑफिस हो या पार्टी हर कोई कूल और क्लासी दिखना चाहता है. इसलिए महिलाएं फौर्मल ड्रैसेस से लेकर सलवार-सूट ट्राय करती हैं, लेकिन हमेशा स्टाइलिश फुटवियर कैरी करना मुश्किल हो जाता है. पर अब बाटा के 9to9 कलैक्शन के साथ ऑफिस हो या पार्टी सभी कंफरटेबल और स्टाइलिश दिखेंगे. साथ ही बाटा के 9to9 कलैक्शन के साथ बेहतरीन औफर्स आपकी फिटनेस से लेकर ब्यूटी तक का ख्याल रखेंगे, तो आइए आपको बताते हैं बाटा के 9to9 कलैक्शन के साथ मिलने वाले बेहतरीन औफर्स के बारे में.

1. Bata और upGrad

upgrad

upGrad एक ऑनलाइन एजुकेशन प्लैटफॉर्म है, जिसके जरिए आप कोई भी कोर्स जैसे की डिजिटल मार्केटिंग घर बैठे सीख सकते हैं. बाटा के 9to9 कलैक्शन के साथ आपको upGrad पर फ्री काउंसिलिंग के साथ सभी कोर्स पर 10% की छूट मिलेगी.(*)

2. Bata और VLCC

vlcc

VLCC एक ब्यूटी प्रौडक्ट्स से जुड़ा ब्रैंड है, जिसे हर कोई जानता है. बाटा के 9to9 कलैक्शन के साथ आपको VLCC के आउटलेट्स पर ब्यूटी सर्विसेस में 20% की छूट मिलेगी.(*)

ये भी पढ़ें- बाटा के 9to9 कलैक्शन के साथ जानें कैसा हो वर्किंग वूमन्स का फुटवियर

3. Bata और SOCH

soch

SOCH एक कपड़ों का ब्रैंड है, जिसमें आपको हर तरह के एथिनिक कपड़ें मिलेंगे. बाटा के 9to9 कलैक्शन के साथ आपको ₹ 500 रूपए का डिस्काउंट मिलेगा, ₹3000 रूपए या उससे ऊपर की खरीदारी पर.(*)

4. Bata और EAZYDINER

eazy

EAZYDINER एक औनलाइन फूड औडरिंग एप है. बाटा के 9to9 कलैक्शन के साथ आप 2 महीने की कौम्पलीमेंटरी EAZYDINER PRIME मेंबरशिप का फायदा उठा सकते हैं.(*)

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...