सर्दियों के बढ़ते ही हम सर्द हवाओं से बचने के लिए ढ़ेर सारे कपड़े पहनते हैं. मुंह को भी पूरी तरह से ढ़ककर चलते हैं. ऐसे में कई बार हमें फैशन से समझौता करना पड़ता है. लेकिन अगर आप कुछ टिप्स फौलो करें और आपको पता हो कि सर्दियों में ऐसा क्या पहने जिससे न कि आप केवल ठंड से बच सकें बल्कि अपने लुक को भी बेहतर बना सकें तो आप इस मौसम में भी फैशनेबल लुक पा सकती हैं.
सर्दियों में अपनाएं ये लुक
- गर्माहट के लिए और स्मार्ट लुक के लिए गोल गले के स्वेटर को आप पहन सकती हैं. आप किसी भी लाइट कलर के स्वेटर के साथ नीले रंग की लाइट शेड का जींस आपके लुक में चारचांद लगाती है. आप इसके साथ एक माफलर को गले में रोल करके डाल सकता हैं इससे आपका एक अलग और बेहतर लुक उभरकर सामने आएगा.
-सर्दी के महीने में ग्रे, याक ब्राउन, गहरा नीला, बैंगनी आदि गहरे रंग के आउटफिट पहनें. जिनसे आप काफी फैशनेबल दिख सकें.
- कंप्लीट लुक के लिए मफलर, ऊन के नेक वार्मर और दस्ताने पहन सकती हैं, जो फैशन के साथ-साथ आपको गर्माहट भी प्रदान करेंगे.
-सर्दियों में मेरिनो वूल बेहतरीन फैब्रिक होता है. यह आपको ठंड से बचाता है. मेरिनो वूल के कपड़े आपको आकर्षक लुक देते हैं.
- गर्म कपड़ों की लेयरिंग न सिर्फ आपके लिए आरामदायक साबित होंगी बल्कि आपको सर्दियों में फैशनेबल लुक भी देंने का काम करेंगी.