शादी का दिन वो दिन है जिस दिन हर लड़की दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की लगना चाहती है. इसलिए वो इस दिन सिर से पांव तक अपने ड्रेसअप को शानदार करना चाहती है. वेडिंग कलेक्शन में भी समय के साथ फैशन और ट्रेंड बदलते रहते हैं.
लेकिन कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें पहनने की परंपरा कभी नहीं बदलती. चाहे सिर पर लगने वाली बिंदी हो, सोने का सेट हो या माथे का टीका. ये चीजें पहनने की परंपरा कभी खत्म नहीं होगी, चाहे ट्रेंड कितना ही बदले.
इसी तरह एक और चीज है जो हमेशा से दुल्हन के परिधान का हिस्सा रही है, वो है खूबसूरत नथ, जो कि एक रायल लुक देती है. नाक में पहने जाने वाली इस नथ के बिना दुल्हन का श्रृंगार अधूरा है. बदलते ट्रेंड के साथ, नथ का डिजाइन भी बदल गया है.
हम आपको बताते हैं शानदार नथ डिजाइन्स, जो शादी के दिन दुल्हन की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगी.
बंगाली स्टाइल नथ
अगर आप बंगाली हैं या बंगाली लुक पाना चाहती हैं तो हल्के क्राफ्टवर्क वाले और चैन से जुड़ी हुई नथ आप पर बहुत जंचेगी.
ये भी पढ़ें- सिंपल गर्ल्स पर खूब जचेंगे ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ की ‘मिश्टी’ के ये ड्रेसेस
रिंग वाली नथ
अगर आप बहुत सिम्पल सी नथ पहनना चाहती हैं तो रिंग वाली नथ ट्राई कर सकती हैं.
टेसल (लटकन) नथ
यदि आप लेटेस्ट ट्रेंड अपनाना चाहती हैं, तो यह नथ खास आपके लिए है. इसके बेस पर लटकन होती है, साथ ही इसके टौप पर बेहतर सी डिजाइन होती है जिस पर पक्षी की कारीगरी व जड़ाई होती है. प्लेन स्ट्रिंग पर छोटे मनके इसे और भी खूबसूरत बनाते हैं और इसे ट्रेंडी बनाते हैं.