क्रिएटिव लाइफस्टाइल की डिजाइनर रितु जानी बताती हैं कि जींस 1800 के आसपास फैशन में आई थी. उस समय कार्गो जींस चलन में थी. इसे फैक्टरियों के कर्मचारी अधिक पहनते थे. धीरेधीरे यह फैशन बन कर हाई क्लास लोगों के वार्डरोब तक पहुंच गई. इस की वैराइटी की बात की जाए तो लगभग 20 तरह के वाश्ड स्टाइल बाजार में उपलब्ध हैं. इस की टैक्स्चर भी बहुत वैराइटी में मिलती है. मौनसून को ध्यान में रखते हुए डैनिम की कई ड्रैसेज बाजार में उपलब्ध हैं, जो हलकी हैं. ये भीग जाने पर भी जल्दी सूख जाती हैं.

  1. डैनिम सभी के आकर्षण का केंद्र है. हाई वैस्ट डैनिम अगर सफेद टीशर्ट के साथ पहनी जाए तो कैजुअल के साथसाथ स्मार्ट लुक भी देती है.
  2. कंटैंपररी डैनिम बौटम, जिस में खासकर पैंट्स, प्लाजो पैंट्स, कैप्रीज आती हैं, मौनसून में काफी प्रयोग की जाती है. इस की पैंट्स किसी भी टौप के साथ आकर्षक लगती हैं.
  3. क्लासिकल डैनिम शर्ट को आप किसी भी प्रकार की स्कर्ट या फिर पैंट के साथ पहन सकती हैं.
  4. डैनिम जैकेट्स आजकल बाजार में खूब प्रचलित हैं. इन्हें इंडियन विमंस को खास ध्यान में रख कर बनाया गया है. इस जैकेट को किसी भी परिधान के साथ पहना जा सकता है.

आजकल कई प्रकार के डैनिम उत्पाद बाजार में उपलब्ध हैं. कई बड़ीबड़ी कंपनियों ने डैनिम की आकर्षक ट्यूनिक शर्ट्स, जैकेट्स आदि निकाली हैं. डैनिम के ये कपड़े बाकी डैनिम फैब्रिक से अलग होते हैं. इसे वाटर रैजिस्टैंट डैनिम कहते हैं. इस फैब्रिक को बनाने के बाद ट्रीटमैंट के द्वारा इस पर अलग तरीके से मोम की कोटिंग की जाती है. यह डैनिम पानी को सोखती नहीं है, बल्कि पानी इस पर फिसल कर बह जाता है. अधिकतर यूथ बाइक चलाते समय इसे पहनना पसंद करते हैं. इसे धोया भी आसानी से जा सकता है. साथ ही प्रेस करने पर इस की पानी प्रतिरोधक क्षमता और बढ़ जाती है. हां यह थोड़ी महंगी जरूर है, इसीलिए कम लोग ही इसे खरीदते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...