फेमस ब्रांड में इस बार गरबा में जरी की कढ़ाई की ड्रेसेस ने वापसी की है. हालांकि जरदोजी कढ़ाई पहले से ही चलन में है.  यह देखकर खुशी होती है कि भारत में  नवीनतम फैशन ट्रेंड को सभी भारतीय ना केवल फौलो कर रहे हैं  बल्कि देश के समृद्ध विरासत का प्रतीक व भूली जा चुकी शिल्प के पुनरुद्धार पर काम कर रहे हैं.

1. क्लासिक लहंगा

त्यौहारों का मौसम चल रहा है. हर महिला ऐसे खास मौकों पर अपनी खूबसूरती का परचम लहराना चाहती है. लहंगा उन भारतीय  पहनावों में से एक है जो सबसे अधिक पसंद किया जाता है. क्योंकि यह भारी कढ़ाई और मोतियों, रूपांकनों और सेक्विन जैसे काम से सुशोभित है. जिगर ब्रांड ने हल्के रंगों के साथ भारी सेक्विन और जरी वर्क वाले लहंगे के साथ ट्रेंडिंग दिखने के लिए पेस्टल कलर्स पर हल्के गोटा पट्टी दुपट्टे का टच दिया है. दूसरी तरफ रफल्स जैसे ट्रेंडिंग फीचर्स के साथ प्लेन लहंगे की शुरुआत की हैं. जिसमें  मिरर वर्क काम  हैं. तो हो जाइए गरबा और डांडिया के लिए तैयार.

ये भी पढ़ें- गरबे के लिए परफेक्ट हैं दीपिका पादुकोण के ये लुक

2. मौडिश इजी शरारा

क्या आप चूड़ीदार पजामी यह सलवार से बोर हो गए हैं? तो आप एक नया प्रयोग करके देखिए! कुर्ते को फ्लेयर्ड प्लाजो और घेर वाले शरारा के साथ पहने . आप शॉर्ट कुर्ते और हाई या लो असिमिट्रिकल कुर्ता या लोंग या शौर्ट कुर्ता और शरारा भी पहन सकते हैं. इस फेस्टिव सीजन के लिए शरारा भी यूनिक लुक देते हैं .जरदोजी शॉर्ट कुर्ता, फ्लेयर्ड गोटा पत्ती के साथ मौडर्न ट्विस्ट तो देता ही है, आपको बहुत कूल और कंफर्टेबल भी रहेगा.  गरबा के दिनों में शरारा बहुत ही आरामदायक और बहुत ही खूबसूरत लुक के लिए बेहतरीन ड्रेस है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...