निवेश के अलावा हमारे देश में लोगों का सोने के प्रति भावनात्मक लगाव भी है. यही कारण है कि दुनिया में सोने की कुल डिमांड में भारत और चीन की हिस्सेदारी 50 फीसदी से ज्यादा है और भारत दुनिया का सबसे ज्यादा गोल्ड कंज्युम करने वाला देश है.
आपके निवेश पोर्टफोलियो में सोने की जगह को भी विशेषज्ञ उतना ही जरूरी मानते हैं जितना नकदी या बैंक की एफडी को क्योंकि गोल्ड में निवेश जोखिम रहित माना जाता है. अब सवाल यह खड़ा होता है जब गोल्ड निवेश के लिए एक आकर्षक विकल्प है तो इसमें निवेश किस माध्यम से किया जाए. मसलन, ऑनलाइन गोल्ड ईटीएफ की मदद से या सोने के सिस्के या छड़ खरीद के? सोने के गहने खरीदना समझदारी का सौदा है या गोल्ड बॉण्ड में पैसा लगाना?
आप इन तरीकों से सोने में निवेश कर सकते हैं
1. सोने के गहने खरीदना
सोने के गहने खरीदना निवेश का सबसे पुराना तरीका है. इस विकल्प में गोल्ड की कीमत उसके डिजाइन पर निर्भर करती है ऐसा इसलिए क्योंकि डिजाइन के हिसाब से मेकिंग और वेस्टेज चार्जेस जोड़े जाते हैं. लेकिन ध्यान रहे जब इन्हीं गहनों को आप बाजार में वापस बेचने जाते हैं तब ज्वैलर मेकिग चार्जेस और वेस्टेज को काटकर पैसे देता है.
इसके फायदे-
- इसको खरीदना बेहद आसान है.
- आप इसे कभी भी पहनकर कहीं भी जा सकते हैं.
- अपको आसानी से बेचा भी जा सकता है और साथ ही इसकी अवज में लोन भी लिया जा सकता है.
इसके नुकसान-
- इसको संभालकर रखना कठिन काम है.
- अगर आप बैंक लॉकर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको लॉकर चार्जेस का भुगतान करना होगा.