महिलाएं हर चीज में स्मार्ट होती हैं. फिर चाहे बात खाना बनाने की हो, पति को खुश करने की, बच्चों की हैल्थ का ध्यान रखने की हो या फिर उन्हें बेहतर ऐजुकेशन देने की. यहां तक कि वे घर और बाहर दोनों जगह बेहतर सामंजस्य बनाना भी जानती हैं. यही नहीं पुरुषों के मुकाबले महिलाएं सेविंग भी बेहतर तरीके से कर लेती हैं. इसीलिए हम महिलाओं के लिए लाए हैं कुछ आसान से सेविंग टिप्स, जिन के जरीए वे अपनी बचत को और बढ़ा सकती हैं.
छोटीछोटी बचत से पिग्गी बैंक भरें
हर महीने छोटी छोटी बचत कर उसे पिग्गी बैंक में जमा करें. इस से जहां एक तरफ आप कम खर्च में चीजों को मैनेज करना सीख पाएंगी वहीं दूसरी ओर जब आप की इस बचत से आप का पिग्गी बैंक भर जाएगा तो आप इस से महंगी चीज भी खरीद सकती हैं. मुसीबत के समय भी यह छोटी बचत आप के बड़े काम आ सकती है.
इस संबंध में दिल्ली के विकासपुरी इलाके में रहने वाली पूजा से बात की गई. उन्होंने बताया, शुरुआत में मुझे पति से बहुत कम पौकेटमनी मिलती थी जिस से मैं सिर्फ क्व100 ही हर महीना पिग्गी बैंक में डाल पाती थी. उस समय भले ही वे 100 रुपए थे, लेकिन जब मैं ने उस पिग्गी बैंक को 5 साल बाद तोड़ा तो मुझे बहुत खुशी हुई कि मैं ने इतनी छोटी सी बचत से कुल 6 हजार जमा कर लिए. इसलिए यह न सोचें कि बचत छोटी है. भले ही आज वह रकम आप को छोटी लगे, लेकिन धीरेधीरे जमा हो कर वह बड़ी राशि में परिवर्तित हो जाएगी. इसलिए खर्च सोच समझ कर करें.