आजकल युवा सोशल मीडिया और औनलाइन ट्रेंड में ज्यादा रुझान रखते हैं. साथ ही वो अपने हर जरूरी काम के लिए मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. खाना और्डर करने से लेकर औनलाइन बैंकिंग व निवेश के लिए भी वे मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करते हैं. ईएमआई की उपलब्धता और आसान फाइनेंसिंग के चलते खरीदारी के दौरान कीमत उनके लिए उतना महत्व नहीं रखती है. मोबाइल ऐप्स के चलते वे अपने खर्च और बजट पर ध्यान नहीं दे पाते हैं.

अपने खर्चों को ट्रैक करें और बिल भुगतान समझदारी से करें

बजट सेट करें

अगर आप सभी काम ऐप्स से ही करती हैं तो आप अपने खर्चों को भी ऐप के जरिए ट्रैक कर सकती हैं. इस तरह की ऐप्स में न सिर्फ खर्चे बताए और मैनेज किये जाते हैं बल्कि ये आपको क्रेडिट कार्ड और अन्य यूटिलिटीज के लिए रिमाइंडर भी भेजती हैं. बजट सेट करने से आप जरूरत से ज्यादा खर्च करने से बचेंगी.

हर महीने अपनी सैलरी का 10 फीसद करें सेव

कोशिश करें की हर महीने अपनी सैलरी का 10 फीसद हिस्सा सेव करें. इस बचत की आप इक्विटी फंड या डेट फंड में एसआईपी करा सकती हैं या फिर अपनी जोखिम क्षमता के अनुसार फिक्स्ड डिपौजिट भी कर सकती हैं.

finance

विभिन्न निवेश विकल्पों के बारे में जानकारी हासिल करें

बचपन से ही घरों में यही बताया जाता है कि फिक्स्ड डिपौजिट ही निवेश करने का एक मात्र विकल्प है. जबकि इसके अलावा भी विकल्प मौजूद हैं जैसे इक्वविटी, डेट म्युचुअल फंड्स, स्टौक मार्केट, गोल्ड, रियल एस्टेट आदि. किसी भी निवेश विकल्प का चयन करने से पहले अपने जोखिम लेने की क्षमता पर जरूर गौर करें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...