अगर आप अपने बैंक खाते में मिनिमम एवरेज बैलेंस रखने को लेकर परेशान रहते हैं, तो हमारी यह खबर आपके काम की है. दरअसल देश के अधिकांश बैंक आपको इस समस्या का समाधान देते हैं. यह समाधान है बेसिक सेविंग बैंक डिपौजिट अकाउंट (बीएसबीडी). देश के तमाम प्रमुख बैंक इसका विकल्प देते हैं. इन खातों में मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं होती है. इतना ही नहीं अगर आप इन खातों में एक भी पैसा नहीं रखते हैं तो आपको कोई पेनाल्टी भी नहीं देनी होती है.
कौन से बैंक देते हैं ये सुविधा?
देश के प्रमुख बैंक जैसे कि स्टेट बैंक औफ इंडिया, आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक आपको बेसिक सेविंग बैंक डिपौजिट अकाउंट खोलने की सुविधा देते हैं. आप अपनी सुविधानुसार इनका चयन कर सकते हैं.
SBI में बीएसबीडी अकाउंट खुलवाने के फायदे: सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंक स्टेट बैंक औफ इंडिया (एसबीआई) की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक इस खाता के खाताधारकों को रुपे एटीएम-कम डेबिट कार्ड बिना किसी शुल्क के उपलब्ध करवाया जाता है. एसबीआई के बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट अकाउंट में कोई भी सालाना मेंटेनेंस चार्ज नहीं लगता है. इसमें एनईएफटी/ आरटीजीएस माध्यम के जरिए इलेक्ट्रौनिक पेमेंट से जमा और निकासी मुफ्त में की जाती है. इसमें केन्द्र/राज्य सरकारों के द्वारा जारी चेक पर जमा/निकासी की सुविधा भी फ्री में दी जाती है.
ब्याज: एसबीआई बीएसबीडी अकाउंट पर वही ब्याज दर देती है जो बचत खाते पर देती है. बैंक के सेविंग अकाउंट में अधिकतम एक करोड़ रुपये की जमा राशि पर सालाना आधार पर 3.5 फीसद का ब्याज दिया जाता है. वहीं बचत खाते में एक करोड़ रुपये से ज्यादा बैलेंस पर सालाना चार फीसद की दर से ब्याज दिया जाता है.