आप हमेशा बैंक आते जाते रहते होंगे लेकिन क्या आपके मन में कभी यह ख्याल आया की महिला बचत खाता और आम बचत खाते में क्या अंतर होता हैं लेकिन अगर यह ख्याल नही आया तो अगली बार जब कभी आप अपनी पत्नी या बेटी के साथ बैंक जाएं तो बैंक कर्मी से एक बार महिला बचत खाते के बारे में जरूरी पूछिएगा.
आपको जानकर हैरानी होगी कि महिला बचत खाता एक सामान्य बचत खाते की तुलना में ज्यादा फायदेमंद रहता है. यह खाता कैश बैक रिवार्ड के साथ ही कई मायनों में फायदेमंद रहता है. हम अपनी इस खबर के माध्यम से आपको महिला बचत खाते से जुड़ी हर खास बात बताने की कोशिश करेंगे.
यह बचत खाता विशेषतौर पर महिलाओं के लिए ही तैयार किया गया है. यह खास कैशबैक रिवार्ड के साथ ही इस खाते पर कई अन्य आकर्षक औफर की पेशकश करता है, जो महिलाओं की दैनिक जरूरतों को पूरा करते हैं. हालांकि अगर आप भी अपनी पत्नी के लिए यह विशेष महिला बचत खाता खुलवाने जा रहे हैं, तो एक बार अच्छे से सोच विचार कर लें कि आपको यह खाता खुलवाना चाहिए या नहीं. आपको सोचना चाहिए कि क्या सही मायनों में सामान्य बचत खाते की तुलना में महिला बचत खाता बेहतर रहेगा या नहीं? ICICI, HDFC, Kotak Mahindra और RBL जैसे कई बैंक महिलाओं के लिए इस तरह के विशेष खाते की पेशकश करते हैं.
किसके लिए बेहतर है ये खाता?
एक्सपर्टस् का मानना है कि “महिला बचत खाता विशेष तौर पर उन महिलाओं के लिए फायदेमंद रहेगा, जो बचत खाते पर ज्यादा से ज्यादा लाभ पाने की तलाश में रहती हैं. साथ ही इन खातों में उतना ही न्यूनतम बैलेंस रखने की जरूरत होती है जितना की सामान्य बचत खाते के लिए होती है.”