फाइनेंशियल प्लैन के हिसाब से काम करना आसान नहीं है. हम सफलता के लिए हमेशा शाटकर्ट की तलाश में ही लगे रहते हैं. टैक्स, निवेश, कर्ज, बजट ये सब एक साथ मैनेज करना मुश्किल है, पर कुछ फाइनेंशियल गलतियों से आपको हमेशा बचना चाहिए.
1. फिजूलखर्ची
आकर्षक डिस्काउंट आफर और सेल से बाजार आपको अपनी ओर आकर्षित करता है. अगर आपके पास कोई फाइनेंशियस प्लैन नहीं है तो आप बिना सोचे समझे खर्च करेंगी. ज्यादा खर्च करने से आपका बजट बिगड़ जाएगा. अगर आपने अपनी यह आदत नहीं सुधारी तो आप किसी भी वित्तीय परेशानी में पड़ सकती हैं. आपका खर्च आपकी कमाई के आधार पर ही होना चाहिए.
2. निवेश में देरी
जितनी जल्दी आप निवेश की आदत डालेंगी आपको उतना ही फायदा होगा. आपने कुछ फाइनेंशियल गोल बनाए होंगे, निवेश में देरी से आपको अपने गोल हासिल करने में भी देर लगेगी. अपने शाट, मीडियम और लांग टर्म के गोल्स को ध्यान में रखकर निवेश करें.
3. क्रेडिट का सही इस्तेमाल न करना
क्रेडिट इंस्ट्रुमेंट का इस्तेमाल फाइनेंशियल गोल हासिल करने के लिए करना चाहिए. क्रेडिट का बिना सोचे समझे इस्तेमाल आपके क्रेडिट स्कोर को बिगाड़ सकता है. असुरक्षित कर्ज जैसे क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन का इस्तेमाल बहुत सोच समझकर करना चाहिए.
4. इमरजेंसी फंड न बनाना
आमतौर पर लोग सोचते हैं कि कोई भी आपदा आने पर सब मैनेज हो जाएगा. पर ऐसा होता नहीं. मुसीबत के वक्त दिमाग काम करना बंद कर देता है, और ऐसे मौके पर हम गलतियां कर बैठते हैं. इसलिए एक इमरजेंसी फंड बनाना बहुत जरूरी है. ताकि मुसीबत के वक्त आपको अपने एसेट्स गिरवी न रखने पड़े. इमरजेंसी फंड इस हिसाब से बनायें कि नौकरी चली जाने पर 6-12 महीनों तक आप आराम से रह सकें.