लोग पैसा कमाने और जमा धन को बढ़ाने के लिए कई तरह के पूजापाठ, दान, हवन, मंत्र, टोटकों वगैरह का सहारा लेते रहते हैं. मगर हकीकत में दान और पूजापाठ के बाद किसी को भी कुछ खास फायदा नहीं हुआ है. उलटे, मेहनत की कमाई और बचा कर रखी गई जमापूंजी डूबती रहती है. इस के बाद भी लोगों की आंखें नहीं खुल रही हैं. इनवैस्टमैंट गुरु कुमार जीतेंद्र कहते हैं कि अपनी मेहनत की कमाई सही जगह और सही समय पर निवेश करने से ही अच्छी कमाई मुमकिन है. इस के लिए मार्केट में कई विकल्प हैं, जिन में से कुछ आगे बताए जा रहे हैं. उन्हें अच्छी तरह समझबूझ कर इनवैस्ट किया जाए, तो सच में धन की बारिश हो सकती है.

एसआईपी और ईटीएफ : म्यूचुअल फंड की एसआईपी (सिस्टेमिक इनवैस्टमैंट प्लान) में पैसा डालना काफी फायदेमंद होता है. जिन निवेशकों को बाजार की समझ नहीं है या समय की कमी है, वे इस प्लान में पैसा डाल कर शेयर बाजार की तेजी का लाभ उठा सकते हैं. इंडेक्स आधारित फंड यानी ईटीएफ ऐक्सचेंज ट्रेडेड फंड में पैसा डाल कर आप निश्चिंत बैठ सकते हैं. इस का कारोबार शेयर बाजार में शेयरों की तरह होता है, जिस से शेयर बाजार की उछाल का फायदा मिलता है.

पीपीएफ : पीपीएफ (पब्लिक प्रौविडेंड फंड) में पैसा रखने से मुनाफा तो बढि़या मिलता ही है, साथ ही टैक्स की भी छूट मिलती है. केंद्र सरकार के अधीन होने की वजह से इस में जमा रकम पूरी तरह से सुरक्षित रहती है और इस का ब्याज दर भी बैंकों के मुकाबले ज्यादा होता है. आम निवेशक इस में क्व500 से खाता खुलवा सकता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...