वित्तीय लेनदेन के लिहाज से पैन कार्ड आज बेहद जरूरी दस्तावेज बन चुका है. बिना पैन के बड़े आर्थिक लेनदेन संभव नहीं है. यहां तक अब बैंक खातों को खोलने के लिए भी पैन एक बेहद जरूरी है. इस तरह के सरकारी दस्तावेजों में किसी भी तरह की गड़बड़ी को ठीक कराना अपने आप में एक चुनौती भरा काम होता है. ऐसे में हम आपको पैन कार्ड की गलतियों को सुधारने के कुछ औनलाइन तरीकों के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी सहायता से आप पैन की गलतियों को आसानी से घर बैठे ठीक करा सकती हैं.
- सबसे पहले एनएसडीएल की वेबसाइट पर जाएं.
- नए टैब के एप्लिकेशन बौक्स में Changes or corrections in existing PAN Data/ Reprint of PAN card विकल्प पर क्लिक करें.
- इसके बाद जो बौक्स स्क्रिन पर आएगा उसमें पूछी गईं सारी जानकारी भर कर सब्मिट कर दें. ये प्रौसेस पूरा होने के बाद एक टोकन नंबर जनरेट होगा. उसे कहीं नोट कर के रख लें.
- टोकन जब जनरेट होने के बाद आधार नंबर, पैन जैसी मांगी गई निजी जानकारियां दर्ज करें.
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. यहा उम्र का प्रमाण, पते का प्रमाण, पहचान संबंधी दस्तावेजों को अपलोड करें. इसके बाद डिक्लेरेशन भर दें. अपनी फोटो को सेल्फ अटेस्ट कर के अपलोड करें. सारी मांगी गई चीजों को अपलोड करने के बाद एक बार रिव्यू कर लें. इसके बाद आपको पेमेंट करना होगा.
- अगर आपका पता भारत का है को आपको बतौर प्रोसेसिंग फी 100 रुपये पे करना होगा. वहीं गैर भारतीय पते के लिए आपको 1020 रुपये की रकम अदा करनी होगी.
- सफल पेमेंट होने के बाद आपकी स्क्रिन पर एक इनक्लोजर आएगा. इसे डाउनलोड कर लें. इसको प्रींट कर के इसका हार्ड कौपी रखें.
- आपको बता दें कि इंडिविजुअल आवेदकों को दो फोटो लगानी होगी और सेल्फ अटेस्ट करना होगा.
- इसपर साइन करते वक्त ध्यान देने की जरूरत है कि आपका साइन आधा फोटो पर हो और आधा एक्वौलेजमेंट पर हो. इसे एनएसडीएल ई-गो पर भेज दें.
- एक्नौलेजमेंट और अन्य जरूरी दस्तावेजों को एनएसडीएल पर सब्मिट करने के 15 दिनों के अंदर पहुंच जाना चाहिए. ध्यान रखें कि आप अपने पैन के करेक्शन फॉर्म को सावधानी से भरें.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
गृहशोभा से और