कौन नहीं चाहता कि घर सुंदर और साफ दिखे, पर चाहने से नहीं होता. इसके लिए आपको रोजाना साफ-सफाई भी करनी होगी, जिससे आपका घर भी साफ रहे और आप स्वस्थ भी रहें. जैसा कि आप जानती हैं, स्ट्रिस फ्रूट जो कि खट्टे होते हैं,  इसमें न्यूट्रियंट्स, प्रोटीन और विटामिन होता है. ये खट्टे फल जैसे- नींबू, संतरा, मुसम्मी और अंगूर आदि फल वजन घटाने में भी लाभदायक होते हैं. इसके साथ-साथ घर के किसी समान को साफ करना हो, तो यह स्ट्रिस फ्रूट बडा ही काम का है. आइए जानते हैं, इन खट्टे फलों से अप घर की साफ-सफाई कैसे कर सकती हैं.

नींबू- ब्रास या कौपर का शोपीस साफ करने के लिये आप नींबू के छिलके का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके इस्तेमाल से हल्के कपडों पर पडे हुए दाग भी हटा सकती हैं. यही नहीं बल्कि कठोर प्लास्टिक का समान, शीशे के दरवाजे, टपरवेयर, खिडकी और लोहे के दाग आदि, हटाने के काम आ सकता है.

मुसम्मी- क्या आप जानती हैं कि इससे घर की सफाई भी की जा सकती हैं, घर की सफाई करने के लिये इसके छिलके को सुखा कर नमक के साथ मिलाएं. फिर इस पेस्ट को मार्बल, मेटल, लोहा, स्टील, आदि को साफ करने में इस्तेमाल करें. इससे बाथरूम की फर्श, बाथ टब और वाश बेसिन आदि भी साफ किये जा सकते हैं.

संतरा- इस फल के छिलके का प्रयोग सफाई करने के लिये किया जाता है. सबसे पहले सूखा छिलका लीजिये और उसे मिक्सर में पीस लीजिये और उसमें सिरका मिला दीजिये और फिर इससे टेबल, शीशा और धातु साफ कर सकती हैं. कपडो की अलमारी में कीडे ना लगे इसके लिये उसमें संतरे का छिलका रख दें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...