हर कोई अपने घर को अच्छे से सजा कर रखना चाहता है. पूरे जतन से घर को सजाने के बावजूद हमसे ऐसी गलतियां हो जाती हैं, जिसकी ओर लोगों का ध्यान बरबस चला जाता है.
आइए जानें, लोग घर की साज-सज्जा में कौन-सी आम गलतियां हैं और उन्हें कैसे सुधारा जा सकता है.
1. जरूरत से ज्यादा फोटो का इस्तेमाल
बेशक आपके पास कई ऐसी यादागार तस्वीरें होंगी, जो आपके दिल के करीब होंगी. उन्हें देखकर आपको अच्छा लगता होगा. आप चाहती होंगी कि घर आनेवाले मेहमान भी उन तस्वीरों को देखें. लेकिन यदि आप घर के हर कोने को उन यादगार तस्वीरों से पाट देंगी तो आपका घर बिखरा-बिखरा लगने लगेगा.
आप अपनी पसंदीदा फोटोज का कोलाज बनवाएं और केवल एक दीवार पर लगाएं. यह ध्यान रखें कि फोटोफ्रेम्स सिम्पल और मैचिंग हों.
2. मैचिंग रंगों का इस्तेमाल
यदि आप घर को कलर करवा रही हैं तो एक बाद दिमाग में बैठा लें कि घर की सारी दीवारों पर मैचिंग कलर करवाने का ट्रेंड बीते जमाने की बात है.
अलग-अलग हल्के रंगों के साथ प्रयोग करें. यदि आपको डार्क रंगों से विशेष प्यार हो तो किसी एक दीवार पर इसका इस्तेमाल करें. रंगों को और मोहक बनाने के लिए फर्नीचर और पर्दे के फैब्रिक कलर्स के साथ प्रयोग करें.
3. जरूरत से अधिक ट्रेंड्स का अनुसरण
कई लोग घर की सजावट के लिए नए ट्रेंड्स का आंख मूंदकर अनुसरण करते हैं. यदि आपकी भी यही आदत है तो आप परेशानी में पड़ सकती हैं. होम डेकोर कैटलाग्स की तरह घर सजाने से आपका अपना अलहदा अंदाज आपके घर की सजावट से गायब हो जाएगा.