दीवाली जैसे खास त्योहार पर बाजार नईनई चीजों से भरे रहते हैं. यह त्योहार जहां लोगों के चेहरों पर मुसकराहट लाता है, वहीं कुछ न कुछ खरीदने का बहाना भी देता है. इन दिनों कंपनियां भी एक से बढ़ कर एक लुभावने औफर ग्राहकों को देती हैं. दीवाली के मौके पर अगर आप ने भी किन्हीं खास इलैक्ट्रौनिक गैजेट्स को खरीदने का मन बनाया है तो उन्हें जरूर खरीदिए, पर घर में लाने के बाद वे सिर्फ शो पीस न बन जाएं, इस का ध्यान रखिए. उन का सही रखरखाव व देखभाल बेहद जरूरी है. आइए, यह काम कैसे करें, जानते हैं-
हीटर
- हीटर को बीचबीच में सफेद साफ कपड़े से साफ करती रहें.
- सर्दियां खत्म होने पर हीटर को हमेशा कवर में रखें वरना उस पर धूल जम जाएगी.
- हीटर को बीचबीच में चैक करती रहें कि उस का कनैक्शन ढीला तो नहीं हो रहा. अगर ऐसा हुआ तो स्पार्किंग हो सकती है और आप को नुकसान पहुंच सकता है.
- रौड वाले हीटर स्प्रिंग वाले हीटर से ज्यादा बेहतर होते हैं.
- यदि हीटर को एक से दूसरी जगह शिफ्ट करना हो, तो उस का स्विच बंद कर के ही हटाएं वरना करंट लगने का खतरा हो सकता है.
- हीटर को खुद से कम से कम 2 फुट की दूरी पर रखें, क्योंकि ज्यादा पास रखने पर यह त्वचा के लिए हानिकारक हो सकता है.
- कई बार हीटर के लिए लोग ऐक्सटैंशन प्लग का इस्तेमाल करते हैं. ऐसा करते समय ध्यान रहे कि वह जमीन पर न रखा हो.
कैमरा
- आजकल कैमरे में कई तरह के फीचर्स आने लगे हैं, इसलिए उस के साथ मिलने वाली पुस्तिका को अच्छी तरह समझने के बाद ही उसे उपयोग में लाएं वरना कोई भी बटन दब जाने से आप समझ नहीं पाएंगी कि उस में क्या हो गया है.
- अकसर हम जब घूमने जाते हैं, तो कैमरे को हाथ में लिए रहते हैं. लेकिन कई बार ऐसा करने पर कैमरा हाथ से छूट भी जाता है. इसलिए इस की सुरक्षा के लिए कैमरा बैग या अन्य कोई बैग कैरी करें, जिस में वह सुरक्षित रहे.
- कैमरे को हमेशा कवर में रखें.
- कैमरे को प्रयोग के बाद रखते समय ध्यान रहे कि उस की बैटरी अंदर ही न रह जाए. उसे निकाल कर ही कैमरे को बैग में रखें.
- लैंस को भी हमेशा ढक कर रखें.
- लैंस को साफ करने के लिए साफ और सौफ्ट कपड़ा ले कर बहुत ही हलके हाथों से साफ करें.
- लैंस पर हाथ न रखें वरना हाथ की चिकनाई लैंस को खराब कर देगी.
- डिजिटल कैमरे में फोकस करने के लिए प्रिव्यू औप्शन होता है. लेकिन उसे हर समय औन न रखें वरना बैटरी जल्दी खत्म हो जाएगी. इसे बंद रखने पर बैटरी ज्यादा देर तक चलेगी.
मिक्सी और फूड प्रोसैसर
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
गृहशोभा से और