हरी मिर्च का इस्तेमाल डेली रूटीन लाइफ में खाना बनाने के लिए किया जाता है. वैसे तो हरी मिर्च आपको बाजार से भी मिल जाएगी लेकिन अगर आप चाहें तो इसे अपने घर में भी उगा सकती हैं. जी हां, बिल्कुल इसे उगाने की सबसे खास बात यह है कि आप इसे किसी भी गमले या फिर कंटेनर में उगा सकती हैं. इसके लिए आपको किसी बड़े से बगीचे की भी आवश्‍यकता नहीं पड़ेगी. आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप घर में ही ताजी और तीखी हरी मिर्च उगा सकती हैं.

गमला

अगर आपके पास हरी मिर्च की खेती करने के लिए बगीचा नहीं है तो ऐसे में आप कोई भी कंटेनर या गमला लें और उस गमलें में मिट्टी की जगह आर्गेनिक कमपोस्ट का इस्तेमाल करें.

पानी

पौधे को नियमित रूप से पानी देते रहें. लेकिन इस बात का भी खास ध्यान रखें ज्यादा पानी देना भी पौधे को नुकसान पहुंचा सकता है.

सूरज की रौशनी

हरी मिर्च का पौधा लगाने के बाद इसे ऐसी जगह रखें जहां सूरज की रोशनी अच्छे से आती हो ताकि पौधे का विकास अच्छे से हो सके.

बस, कुछ ही दिनों में आपके पौधे में हरी मिर्च उगती नजर आएगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...