बहुत-से लोगों को अपने घर में फिश एक्वेरियम रखने का शौक होता है. इससे घर की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है. घर में एक्वेरियम रखने से मन को शांति और सुकून मिलता है. अधिकतर लोग इसे कमरे, लॉबी या डाइनिंग हॉल में रखना पसंद करते हैं. ऐसे में इसकी साफ-सफाई रखना बहुत जरूरी होता है.

एक्वेरियम को साफ करने के लिए काफी सावधानी बरतनी पड़ती है ताकि एक्वेरियम टूट ना जाए. आईए जानें इसे साफ करने के तरीका.

- एक्वेरियम को साफ करने में कम से कम 1-2 घंटे लग जाते हैं इसलिए आराम से इसके लिए समय निकालें.

- सफाई शुरू करने से पहले एक्वेरियम का फिल्टर सिस्टम, लाइटिंग और हीटर को बंद कर दें ताकि साफ करते वक्त करंट न लगे.

- एक्वेरियम में लगे आर्टिफिशल पौधों को बाहर निकालें और साफ करें.

- इसके बाद बाल्टी में आधा पानी निकाल लें लेकिन ध्यान रखें कहीं मछलियों को कोई नुकसान न हो.

- धीरे-धीरे सारी मछलियों को नेट की मदद से बाहर निकालें और बाल्टी में रख दें.

- एक्वेरियम से सारा पानी निकालने के बाद इसकी अच्छे से सफाई करें. पानी की वजह से एक्वेरियम में काई जम जाती है इसलिए स्पंज की मदद से दीवारों को साफ करें.

- साफ पानी से एक्वेरियम को धोएं और कपड़े से अच्छे से सूखा लें.

- इसके बाद सारी चीजें अपनी जगह पर टिका दें और एक्वेरियम में साफ पानी भरें और मछलियों को बड़ी सावधानी से उसमें डालें.  

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...