सर्दियों में आप अपनों का खास ख्याल रखती हैं. खाने पीने से लेकर गर्म कपड़े पहनाने तक, आप एक्सट्रा केयर लेती हैं. जिस तरह ठंड के मौसम में ऊनी कपड़े आपको गर्म रखते हैं, वैसे ही आपका फर्ज बनता है कि आप ऊनी कपड़ों का भी खास ख्याल रखें. ऊनी कपड़े सही से नहीं धोने से अपनी अपनी चमक खो देते हैं.
इन टिप्स को अपनाने से आपके ऊनी कपड़े लगेंगे नए जैसे.
ऐसे धोयें ऊनी कपड़ों को
- ऊनी कपड़ों को साफ रखना बहुत जरूरी हा.
- 7-10 दिन में एक बार ऊनी कपड़ों को जरूर धोएं.
- वाशिंग मशीन में कपड़ों को न धोयें.
- इसलिए धूप देखकर ही कपड़ें धोयें, वरना वे नहीं सूखेंगे.
- वुलन धोने के लिए माइल्ड डिटर्जेंट यूज करें.
- ब्रश का प्रयोग न करें, हल्के हाथों से कपड़ों को धोयें.
ध्यान से सुखायें कपड़ें
- वाशिंग मशीन में वुलन को धोने के साथ ही ड्राईर में कपड़ों को सुखाने से भी बचें. ड्राईर से कपड़ों का शेप बिगड़ सकता है.
- रूम टेम्प्रेचर पर या धूप में कपड़ों को सुखाएं. तेज धूप में सुखाने से भी बचें.
सावधानी से करें प्रेस
- अगर ऊनी कपड़ों को प्रेस करना है तो स्टीम प्रेस ही करें.
- कपड़ों को कभी सीधा प्रेस न करें. उल्टा करके ही प्रेस करें.
- वहीं वुलन सेटिंग के बाद प्रेस करें.
इन टिप्स को भी अपनायें
- अगर किसी वुलन पर दाग लग गया है, तो उसे तुरंत पानी में डालें. दाग निकल जाएगा.
- कपड़ों से धूल साफ करने के लिए सॉल्ट पेपर का इस्तेमाल करें.
- गर्म पानी में कपड़ें न भिगोयें.
- हल्के गीले कपड़ों को अल्मारी में न रखें.